
शिक्षक ने 6वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा, पिटाई के निशान देख रह जाएंगे हैरान, केस दर्ज
शिक्षकों की जिम्मेदारी होती है कि, वो छात्रों को बेहतर भविष्य का ज्ञान देते हुए पढ़ाने का कार्य करते हैं। हालांकि, नियमानुसार उन्हें छात्रों के साथ मारपीट करना प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कई बार गुज्जे में आग बबूला शिक्षक छात्रों के साथ मारपीट कर देते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के भिंड जिले से, जहां एक शिक्षक ने 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। हैरानी की बात तो ये है कि, जिस छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया, उसकी कोई गलती भी नहीं थी। फिलहाल, पीड़ित छात्र के परिजन ने मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
बताया जा रहा है कि, छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की ये घटना जिले के अंतर्गत आने वाले पावई थाना इलाके के सोनपुरा गांव के एक निजी स्कूल की है, जहां पढ़ने वाले 6वीं कक्षा के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। पावई पुलिस थाना के पीड़ित की ओर से की गई शिकायत में बताया कि, 14 वर्षीय नाबालिग इलाके के पिथनपुरा चौराहे पर बने निजी स्कूल में पढ़ता है, जो शुक्रवार को स्कूल गया था। छठे पीरियड के दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी दो बच्चे स्कूल को एक शिक्षिका और छात्रा को लेकर गलत बातें कर रहे थे, उनकी शिकायत करने की मंशा से पीड़ित छात्र ने सभी बातें एक पर्ची में लिख ली। इस पर्ची को दिखाते हुए उसने दोनों शरारती छात्रों से उनकी शिकायत शिक्षिका से करने की बात कही तो उन छात्रों ने स्कूल के आरोपी शिक्षक राजवीर को पीड़ित छात्र की जेब से वो पर्ची निकाल कर दे दी।
शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित छात्र का कहना है कि, 'सर ने बिना मेरी बात सुने बेरहमी के साथ डंडे से मेरी पिटाई की है। छात्र के पूरे शरीर पर डंडे से मारपीट के गहरे नीले निशान और चोटें उछल आई हैं। वहीं मारपीट के बाद जब बच्चा स्कूल से घर पहुंचा तो उसने पूरा घटनाक्रम परिजन को सुनाया। इसपर पीड़ित की मां रेखा नरवरिया उसे लेकर पावई थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत करते हुए आरोपी शिक्षक राजवीर के खिलाफ मासूम से मारपीट का केस दर्ज करवाया।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इस मामले को लेकर पावई थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह का कहना है कि 'पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं, आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।
Published on:
04 Mar 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
