6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माल बनाने की कर रहे थे योजना, एक फोन ने बिगाड़ी कहानी

मौ. थाना पुलिस ने रविवार व सोमवार की रात घेराबंदी कर पांच हथियारबंद बदमाशों को उस समय दबोच लिया जब वे सेंवढ़ा रोड पर कब्रिस्तान के निकट एक घर में डकैत

2 min read
Google source verification
Five, arrested, robbery, police, money, bhind news, bhind news in hindi, mp news

मौ. थाना पुलिस ने रविवार व सोमवार की रात घेराबंदी कर पांच हथियारबंद बदमाशों को उस समय दबोच लिया जब वे सेंवढ़ा रोड पर कब्रिस्तान के निकट एक घर में डकैती का षडय़ंत्र कर रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक कट्टा, कारतूस, कुल्हाड़ी एवं टॉर्च बरामद की है।

पीएसआई देवेंद्र सिंह राजपूत के अनुसार एसपी अनिल सिंह को देर रात सूचना दी गई थी कि पांच हथियारबंद लोग सेंवढ़ा रोड पर कब्रिस्तान के निकट संदिग्ध स्थिति में बैठे हैं। एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी मौ को निर्देश दिए जिस पर उन्होंने कुछ ही देर में आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम राजेश आदिवासी पुत्र कंचन आदिवासी, हीरालाल कुशवाह पुत्र भजनलाल कुशवाह, तुलसी बाथम पुत्र बलखण्डी बाथम, सोनू पुत्र गुलशेर खां निवासी मौ रवि यादव पुत्र जितवार सिंह यादव निवासी ग्राम सौरा मौ बताए गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे आधी रात के बाद हरनारायण सिंह के घर में डकैती डालने की तैयारी में थे। इससे पूर्व के वे अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

दो स्थानों से डेढ़ लाख का माल चोरी

भिण्ड ञ्च पत्रिका. अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम विण्डवा में सवा लाख एवं सिटी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर वर वाली गली में एक घर से ३० हजार का माल चोर समेट ले गए। दोनों ही वारदातें रविवार व सोमवार की दरमियानी रात में हुई।

अटेर पुलिस के अनुसार दयाशंकर शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी विण्डवा ने बताया कि बीती रात चोर पिछवाड़े होकर छत पर चढ़े और सीढिय़ों के रास्ते आंगन में उतरकर कमरों में घुस गए। कमरे में रखी अलमारी एवं संदूक का लॉक तोड़कर चोर ७० हजार रुपए से अधिक के गहने एवं ४० हजार रुपए नकद समेट ले गए। घटना की जानकारी उन्हें सुबह तब हुई जब पशुओं के लिए चारा पानी के लिए सामान लेने अंदर गए। वहीं सिटी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके की वरवाली गली में स्थित रामकिशोर शर्मा पुत्र स्वर्गीय जियालाल शर्मा के मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घर में रखे दैनिक उपयोग के सामान को चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब ३० हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों की पड़ताल शुरू कर दी है।