28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधान सभा चुनाव में इस बार लोकल फोर्स से लेकर 240 पैरा मिलिट्री फोर्स कंपनी, चप्पे-चप्पे पर रखेंगी नजर

(MP Aassembly Election 2023) विधानसभा चुनाव (MP Aassembly Election 2023) शांति से संपन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 240 कंपनी सुरक्षा में तैनात रहेंगी। लोकल का फोर्स भी बूथ केंद्रों के बाहर निगरानी करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Sanjana Kumar

Oct 19, 2023

vidhan_sbha_chunav_mp.jpg

MP Aassembly Election 2023: विधानसभा चुनाव (MP Aassembly Election 2023) शांति से संपन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 240 कंपनी सुरक्षा में तैनात रहेंगी। लोकल का फोर्स भी बूथ केंद्रों के बाहर निगरानी करेगा। वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन का विशेष ध्यान रहेगा। इन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाकर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में नवागत एसपी असित यादव ने दी। एसपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया चुनाव (MP Aassembly Election 2023) में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

बाउंड ओवर की कार्रवाई हो या अंतरराज्यीय सीमा से लगने वाले 28 नाके, सभी को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गतिविधि सामने आती है तो पुलिस को अलर्ट करें। चुनावी (MP Aassembly Election 2023) माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। देर शाम निकाला फ्लैग मार्च पुलिस लाइन गेट से देर शाम 6 बजे अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर शहर की सड़कों पर शांति का संदेश दिया। प्रमुख सड़कों से होते हुए निकले फ्लैग मार्च में लोगों को कानून व्यवस्था का बोध कराया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारी, यातायात पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : इस बार कई राज्यों से भी आएंगे मतदाता, बढ़ जाएगा वोटिंग पर्सेंटेज
ये भी पढ़ें : आचार संहिता है...एक गाड़ी में चार लोग हैं तो 13-13 हजार रुपए का हिसाब जरूर रखें