
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचला, तीन की मौके पर मौत
भिण्ड। मध्यप्रदेश के चंबल जिले के भिण्ड थाना क्षेत्र के सालमपुरा के निकट गोहद मार्ग पर गुरुवार-शुक्रवार की रात को एक भूसे से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन की मौत हो गई। जिसमें एक 12 वर्षीय बालिका और 40 वर्षीय महिला के अलावा 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक राजा बेटी पत्नी सीता प्रसाद धानुक निवासी तकिया मोहल्ला मो, अपने साथ पड़ोस में रहने वाली 12 वर्षीय आसमा पुत्री इस्लाम खान और तमन्ना पुत्री नत्थू खां को पूड़ी बेलने के लिए ग्राम बाणगंगा का पुरा में आयोजित मृत्यु भोज समारोह में गई थी।
कार्यक्रम के समापन उपरांत धर्मेंद्र सिंह कुशवाह पुत्र पूरन सिंह कुशवाह निवासी बानगंगा का पूरा दो बालिकाओं और महिलाओं को लेकर बाइक से उनके घर छोडऩे के लिए जा रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित गति में आ रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में आसमा और राजा बेटी के अलावा बाइक सवार युवक धर्मेंद्र सिंह कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तमन्ना को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है। हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई है पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है
रो रोकर बुरा हाल
भिण्ड थाना क्षेत्र के सालमपुरा के निकट गोहद मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद इन सभी के घर पर मातम पसरा हुआ है। तीनों के ही परिजन बार बार यही कह रहे है कि ट्रैक्टर वाले की लापरवाही से जान गई है। इन सभी मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
Published on:
15 Nov 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
