8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं व्यापारी, बाजार बंद रहेगा

होटल की चौथी मंजिल पर चढकऱ व्यवसायी पुत्र प्रणाम जैन की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाखुश व्यापारी वर्ग ने देर शाम होटल पन्ना पैलेस में आक्रोश बैठक की। पुलिस की अब तक की कार्रवाई से असंतोष जाहिर करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ातल का ऐलान किया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि बाजर बंद के साथ रेल रोको, हाइवे जाम आंदोलन भी होंगे। उत्तरप्रदेश की तरह गुंडों पर कार्रवाई से कम पर कोई समझौता नहीं होगा। बैठक के बाद व्यापारियों ने बाजार में जुलूस निकाला और हत्या के आरोपियों को फांसी देन

3 min read
Google source verification
प्रणाम जैन हत्याकांड-भिण्ड

भिण्ड. समाज के वरिष्ठ नेता रविसेन जैन ने कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलने जाएगा और पूछेगा कि व्यापारी भिण्ड में रहें या पलायन कर जाएं। हमारी माताएं-बहनें भी यदि इस आंदोलन में साथ आती हैं तो स्वागत है। शहर में आए दिन गोलियां चल रही हैं, आज भी गोलियां चली हैं। सभी समाज के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। कुछ गुंडों का संरक्षण के कारण दिमाग खराब है, इस हत्या के आरोपी को विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया था, लेकिन दबाव में जल्द छूट गया और आज इस वारदात को अंजाम दे दिया। जैन ने कहा कि जाति, धर्म छोडकऱ उत्तरप्रदेश की तरह गुंडों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मुरैना में भी बदमाशों के मकान जमींदोज किए गए हैं, फिर यहां क्या परेशानी है। तय हुआ कि कारोबार बंद करके शटर के बाहर बैठेंगे और पैदल मार्च निकालकर परेड चौराहे पर एसपी को बुलाकर बात करेंगे। आरोपियों के संरक्षण दाता को भी सामने लाने के लिए हमें पहल करनी पड़ेगी। सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इसे केवल जैन समाज तक सीमित घटना मानने की भूल न करें। राह चलते, दुकान पर बैठे लोगोंं को गोलियां मारने की खबरें आती रही हैं, लेकिन व्यापारी चार मंजिल ऊपर भी सुरक्षित नहीं हैं, यह ंिचंता का विषय है। व्यापारी वर्ग कई घटनाओं में खून का घूंट पीकर रह गया है, लेकिन इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा। शासन-प्रशासन को सुरक्षा की गारंटी देनी होगी। आरोपियों का मकान जमींदोज करने की मांग जोरशोर से उठी। व्यापारियों ने कहाकि हमारा राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने वाले भी सुन लें हमारे साथ नहीं होंगे तो हम उनके साथ नहीं होंगे। अग्रवाल ने सांसद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद संध्या राय को यहां आना चाहिए था, लेकिन उनके दर्शन नहीं हुए। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि वे आने वाली हैं। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की अनुपस्थिति पर भी व्यापारियों ने आक्रोश जताया। बैठक में राहुल सिंह कुशवाह ने भी कहा कि वे भी अपनी एंबुलेंस अनिश्चितकाल के लिए बंद रखेंगे। बैठक में अशोक जैन हाउसिंग कॉलोनी, पार्षद मनोज जैन, मृतक के पिता विनोद जैन पन्ना, रतनलाल जैन, सदर बाजार के व्यापारी मनोज जैन आदि शामिल रहे।
छापे डालने, रेत के वाहन पकडऩे तक सीमित पुलिस, प्रशासन
व्यापारी राजीव गुप्ता ने कहा कि आज व्यापारियों का कोई व्यवस्थित संगठन नहीं दिखता है, जबकि यह बहुत जरूरी है। इसके पहले कई घटनाएं हम देख चुके हैं, पहले तो बहुत बुरा समय था, अब सुधार तो हुआ है, लेकिन फिर से घटनाएं शुरू हो गई हैं, यह बड़ी चिंता है। आज हर व्यक्ति असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि छापे डालने, रेत के वाहन पकडऩे, परेशान करने के लिए तो पुलिस और प्रशासन है, लेकिन व्यापारियों के साथ कोई चोरी, लूट, डकैती व हत्या हो जाए तो पुलिस प्रशासन सक्रियता नहीं दिखा पाता। पूरी ताकत से निर्णय करो। अनिश्चतकालीन बंद रखना है तो पालन हो, दो-तीन दिन में कोई टूटना नहीं चाहए। लडऩा सीखो अपनी सुरक्षा के लिए, मरना तो सभी एक दिन है ही। कैट के जिलाध्यक्ष संजीव जैन ने कहा कि हम हर प्रकार के सहयोग को तैयार, घटना के बाद हमने पूरे दिन दवा कारोबार बंद रखा था। बैठक के बाद व्यापारियों ने परेड चौराहे पर जाम लगा दिया । परेड चौराहे पर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

यह प्रमुख निर्णय लिए गए बैठक में
-आरोपियों का एनकाउंटर व मकान जमींदोज किए जाएं।
-व्यापारी शटर डालकर बाहर बैठेंगे और परिणाम तक दुकान नहीं खोलेंगे।
-एसपी को परेड चौराहे पर बुलाकर निर्णायक बात की जाएगी।
-आंदोलन के दौरान रेल रोकी जाएगी।
-नेशनल हाइवे को भी जाम करने का प्रयास होगा।