15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिंड के बीहड़ों में जबर्दस्त मुठभेड़, गुंडों और पुलिस के बीच 3 दिन से चल रहीं गोलियां

एमपी के भिंड जिले के गोहद में बीहड़ों में जबर्दस्त मुठभेड़ हुई है। यहां गुंडों और पुलिस के बीच 3 दिन से गोलियां चल रहीं हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग आतंक फैला रहे थे। जब पुलिस गुंडों को पकडऩे गई पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरु कर दी गई।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Mar 06, 2023

fireing6m.png

एमपी के भिंड जिले के गोहद में बीहड़ों में जबर्दस्त मुठभेड़

गोहद. एमपी के भिंड जिले के गोहद में बीहड़ों में जबर्दस्त मुठभेड़ हुई है। यहां गुंडों और पुलिस के बीच 3 दिन से गोलियां चल रहीं हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग आतंक फैला रहे थे। जब पुलिस गुंडों को पकडऩे गई पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरु कर दी गई। दोनों पक्षों में जोरदार फायरिंग हुई है। इधर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि करीब आधा दर्जन अन्य आरोपी खेतों में भाग लिए। पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा उसके पास से बंदूक और खाली कारतूस भी बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार गोहद के चिलमनपुरा गांव के हार में 3 दिन से गुंडे फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे। रविवार शाम गोहद थाने की पुलिस ने उन्हें घेरा तो सरसों के खेतों में छिपे गुंडों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने रायफल के साथ भाग रहे आरोपी मुकेश सिंह गुर्जर को पकड़ा है।
उसके पास से बंदूक के साथ ही खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

वारंटी पकडऩे गई पुलिस को पीटा, केस
इधर निवाड़ी के चुरारा में वारंटी हरदयाल रायकवार को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर परिजनों ने पुलिस को लाठी-डंडों से पीटा। परिजन जानकीबाई, शिवम, राहुल, जयपकाश, विन्नाबाई ने एएसआइ गोपाल सिंह, रामकुमार आरक्षक रोहित सेंगर, गब्बर मांझी को पीट दिया। मारपीट में घायल सहायक उपनिरीक्षक राम कुमार एवं आरक्षक गब्बर का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य निवाड़ी में कराया गया।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वारंटी सहित हमला करने वालों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस थाना निवाड़ी के नगर निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह यादव का कहना है कि न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटी हरदयाल रायकवार एवं एक अन्य वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई हुई थी। इस दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और शासकीय कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने 6 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।