औद्योगिक
क्षेत्र मालनपुर में रेलवे
स्टेशन पर रुकी मालगाड़ी के
एक डिब्बे से लोगों ने
300
बोरी प्याज
चोरी कर ली। घटना शुक्रवार
रात की बताई गई है।
पुलिस
के अनुसार मालगाड़ी शाजापुर
से
42
बोगियों
में
22
हजार
क्विंटल प्याज लेकर भिण्ड के
लिए रवाना हुई थी। घटना की
शिकायत स्टेट सिविल सप्लाई
कॉर्पोरेशन के अधिकारी ने
मुरैना जिले के रिठौरा थाने
में की है।
इधर
भिण्ड शहर में सार्वजनिक वितरण
प्रणाली के तहत प्याज वितरण
के दौरान लोगों की भीड़ लगी
रही। कोई सिर पर कोई साइकिल
पर तो कोई ट्रेक्टर ट्रॉलियों
में भरकर ले जाता हुआ नजर आया।