भिवाड़ी. जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं भिवाड़ी थाना पुलिस ने सूरज सिनेमा में फायरिंग के मामले में फरार आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश आसिफ पुत्र युसुफ निवासी शाहपुर थाना कोसी मथुरा पर दस हजार का ईनाम है और गज्जू गैंग का सदस्य है।
एसपी करन शर्मा के निर्देश पर एएसपी दिलीप सैनी, सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन में थानाधिकारी वीरेंद्र पाल एवं डीएसटी प्रभारी दारा सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सूरज सिनेमा इस्माइल कॉलोनी में 24 अगस्त को फायरिंग मामले में आरोपी को पकड़ा है। उक्त मामले में वहीद पुत्र इस्माइल ने फायरिंग कर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में बताया था कि तीन गाडिय़ों से करीब 10 बदमाए आए और मेरे घर पर कई राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। मेरे घर में मुझे जान से मारने की नीयत से फायर किया। मुझे धमकी दी कि यहां से छोडक़र चले जाओ नहीं तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा। पकड़ा गया आरोपी वहीद के घर के सामने किराए पर रहता है। फायरिंग करने वाले बदमाशों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि आसिफ नूंह है। सूचना पर घेराबंदी कर उसे नूंह बस स्टैंड से दबोचा गया। टीम में जसवंत ङ्क्षसह, ओमप्रकाश, गोपीचंद, कुलवीर, सुधीर और कृष्ण पुलिसकर्मी शामिल रहे।