16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju in Pakistan : पाकिस्तान से अंजू रफाइल का नया वीडियो वायरल, दुल्हन की पोशाक में दिखी

Anju Wedding Dress Video: परिजनों को गम देकर पाकिस्तान पहुंची अंजू रफाइल उर्फ फातिमा के हंसने-मुस्कुराने पार्टी करने के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। अंजू के हर एक आयोजन को उत्सव की तरह दिखाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Anju Nasrullah love story New video of Anju in wedding dress

Anju Nasrullah

Anju Wedding Dress Video: भिवाड़ी। परिजनों को गम देकर पाकिस्तान पहुंची अंजू रफाइल उर्फ फातिमा के हंसने-मुस्कुराने पार्टी करने के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। अंजू के हर एक आयोजन को उत्सव की तरह दिखाया जा रहा है। उसे उपहार दिए जा रहे हैं। हर कोई उसके इस्लाम में आने का स्वागत करता दिखाई दे रहा है। इसके बाकायदा वीडियो बनाकर भी सोशल साइट पर डाले जा रहे हैं। ताजा वीडियो में अंजू नसरूल्लाह के साथ बैठी हुई दिख रही है। उसके साथ में अन्य रिश्तेदार और मेहमान भी बैठे हुए हैं। अंजू ने मुंह पर मास्क लगाया गया हुआ है।

अंजू दुल्हन के लिबाज में दिख रही है। यह पारंपरिक पोशाक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है, जिसे निकाह के बाद दुल्हन पहनती है। अंजू के बराबर में नसरूल्लाह काली पोशाक में दिख रहा है। कुछ लोग वीडियो में दोनों की फोटो भी खींचते हुए दिख रहे हैं। इस तरह अंजू नसरूल्लाह के नए-नए वीडियो आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अंजू रफाइल का अब ऑडियो वायरल, जानिए कॉल कर पति अरविंद को क्या कहा

एक तरफ अंजू सगाई और निकाह की खबरों का खंडन कर रही है वहीं दूसरी तरफ उसके कई वीडियो ऐसे आ रहे हैं, जिसमें उसके द्वारा पार्टी की जा रही है। निकाह के बाद होने वाले आयोजन होते दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में कुछ शख्स अंजू के पीछे बंदूक लेकर भी दिखाई दे रहे हैं। इसे अंजू की पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे से जोडक़र देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Anju in Pakistan: सामने आया राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू का New Video, अब बोली ये बात