भिवाड़ी. थाना भिवाड़ी पुलिस की हिरासत में देर रात कलवंत ङ्क्षसह (50) निवासी मुबारकपुर नौगांवा अलवर हाल रामपुर मुंडाना की मौत हो गई। मृतक को थाना पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में पकड़ा था। पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे कलवंत को पकड़ा गया था। उसकी तबीयत खराब होने पर उप जिला अस्पताल में साढ़े नौ बजे भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में शव को मोर्चरी में ही रखवा दिया गया। सुबह परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मृतक के परिजन थाने पर पहुंचे। मृतक को हिरासत में लेकर टॉर्चर कर मारपीट से मौत का आरोप लगाया। पुलिस के आला अधिकारी परिजनों को समझाने पहुंचे और बताया कि हिरासत में लेने के बाद किसी प्रकार का टॉर्चर नहीं किया गया है। अचानक तबीयत खराब होने पर मौत हुई है। मृतक के बेटे सुखविंदर ने बताया कि पुलिस ने पिता को पकडऩे के बाद मारपीट की, जिससे उनकी मौत हुई है, उनके पिता ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उनके खिलाफ पूर्व में किसी प्रकार का कोई मामला किसी थाने में दर्ज नहीं है। उनके ऊपर गांजा रखने का गलत आरोप लगाया जा रहा है।
वहीं पुलिस अधिकारियों का पक्ष है कि मृतक को रात करीब आठ बजे कमरे पर पकड़ा गया। मकान परिसर के अंदर रखे ऑटो में दो किलो गांजा मिला। इसके बाद पुलिस टीम उसे पकडक़र ऑटो और गांजा सहित थाने लेकर आ रही थी, तभी रास्ते में लक्कड़ चौक पर उसकी तबीयत खराब हो गई। उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्यूडिशल मजिस्टे्रट की निगरानी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले की जांच न्यायिक मजिस्टे्रट द्वारा की जाएगी।
—-
मृतक के ऑटो में दो किलो गांजा पकड़ा गया है, लक्कड़ चौक पर उसकी तबीयत खराब हो गई, अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसने दम तोड़ दिया। मामले की न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच होगी।
सुजीत शंकर, सहायक पुलिस अधीक्षक