1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबुक भूल जाने पर मैथ्स टीचर ने स्टूडेंट का डंडे से पीट-पीटकर किया बुरा हाल

नवीं कक्षा के एक छात्र को अध्यापक ने न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि डंडो बरसाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसका कसूर केवल इतना था कि वह स्कूल में नोटबुक ले जाना भूल गया था। परिजनों ने थाना रामपुरा में आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1690111433.jpeg

भिवाड़ी/रेवाड़ी @ पत्रिका. नवीं कक्षा के एक छात्र को अध्यापक ने न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि डंडो बरसाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसका कसूर केवल इतना था कि वह स्कूल में नोटबुक ले जाना भूल गया था। परिजनों ने थाना रामपुरा में आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मामला यह है कि शहर के यादव नगर का 14 वर्षीय छात्र कर्तव्य व उसकी 12 वर्षीय बहन नगर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। कर्तव्य की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जुलाई को बेटा कर्तव्य जब स्कूल से लौटा तो वह डरा हुआ था और बिना कुछ बोले सो गया। जब उसने प्यार से बार-बार पूछा तो वह केवल इतना ही बोला कि वह अब स्कूल नहीं जाएगा। यह कहकर वह रोने लग गया। आखिर में कर्तव्य ने बताया कि घर पर गणित की नोटबुक भूल जाने के कारण अध्यापक ने उसे बुरी तरह से डंडे से पीटा और जातिसूचक शब्द कहे। उसने जब कर्तव्य के कपड़े उतरवाए तो उसके शरीर पर डंडों से पिटाई के निशान मिले। रात को उसकी तबियत बिगडऩे पर ट्रॉमा सेंटर लेकर ग्रई, जहां वह उपचाराधीन है।
यह भी पढ़ें : दोस्ती कर महिला से किया रेप, नाबालिग बेटी से भी की दरिंदगी फिर लाख रुपए और मोबाइल लेकर फरार


सीमा ने कहा कि इसकी शिकायत लेकर जब वह स्कूल में प्राचार्य व संचालक से मिली तो उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की। सीमा का आरोप है कि वह आरोपी अध्यापक से मिली और बेटे को पीटने का कारण पूछा तो उसने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया। आखिर में उसने न्याय पाने के लिए पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ एससी व एसटी, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।