25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी

जिला अस्पताल का हुआ भूमि पूजन, 15 महीने में होगा निर्माण

भिवाड़ी में मिलेगा बेहतर इलाज, रेफर नहीं होंगे मरीज

Google source verification



भिवाड़ी. जिला अस्पताल एवं ट्रोमा सेंटर निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ। विधिवत पूजा अर्चना के साथ विधायक संदीप यादव, सभापति शीशराम तंवर, उप सभापति बलजीत दायमा ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। अस्पाताल के लिए बीडा और आवासन मंडल द्वारा भूमि आवंटित की गई है। पहले चरण में 28.79 करोड़ से निर्माण कार्य होगा। अस्पताल निर्माण के लिए 15 महीने की अवधि रखी गई है।
अस्पताल के लिए राजस्थान आवासन मंडल ने 18676 वर्गमीटर भूमि और बीडा ने 19403 वर्गमीटर भूमि आवंटित की है। जिला अस्पताल की बेड क्षमता 150 से अधिक बेड की होती है। जिला अस्पताल एवं ट्रोमा सेंटर के लिए शासन ने 40.93 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। प्रथम चरण में 28.79 करोड़ से निर्माण होगा, जिसका टेंडर लगा, ठेकेदार ने इसे 2.57 प्रतिशत की निचली दर पर लिया है। 12 हजार वर्गमीटर में तीन मंजिल भवन निर्माण होगा, भूतल पर इमरजेंसी और ओपीडी, प्रथम तल पर मातृ शिशु इकाई, दूसरे तल पर विभिन्न ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, जनरल वार्ड और तीसरे तल पर लैब रहेगी। भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट, मोर्चरी, लॉड्री, किचन, शुलभ कॉम्पलेक्स, बायो बेस्ट प्लांट, पानी के लिए ओवरहेड टैंक और चार लिफ्ट सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।
—-
ये रहे मौजूद
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद प्रीतम दायमा, हवा सिंह, संजय कराहना, एसडीएम डॉ. महेंद्र यादव, बीसीएमओ डॉ. मनोज यादव, डॉ. सागर अरोड़ा, डॉ. सोमप्रकाश यादव, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजेश यादव, डॉ. राकेश सोनी उपस्थित रहे।
—-
इस अवसर पर भी कुर्सी खाली
इस मौके पर विधायक ने कहा कि अभी तक यहां से मरीजों को रेफर किया जाता था। अब यहीं इलाज होगा। भिवाड़ी में पांच लाख की आबादी पर 25 बेड की सीएचसी थी, ओपीडी में मरीज देखने के लिए चिकित्सकों के बैठने की जगह नहीं थी। इस समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। विधायक ने कहा कि भिवाड़ी के लोगों को मैंने कॉलेज, अस्पताल, इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दी है। कई जगह लोगों को कॉलेज खुलवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा, हमारे यहां के लोगों को इसकी जरूरत नहीं पड़ी। बिना भूख हड़ताल के यहां कॉलेज खुल गए तो लोग इसका महत्व नहीं समझ रहे। बड़ी विडंबना की बात है कि इतना अच्छा अवसर है और हमारे यहां कुर्सी खाली हैं। बाइपास पर जलभराव हो रहा है। भिवाड़ी के लोग चलो मैं आपके साथ हूं। हरियाणा हमारे प्राकृतिक बहाव को ऐसे नहीं रोक सकता। इसमें भी राजनीति हो रही है। हमने ३१ अगस्त का समय हरियाणा से मांगा था, उससे पहले ही उन्होंने पानी रोक दिया।