भिवाड़ी. बायपास सडक़ के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के काम में देरी हुई। करीब नौ महीने की देरी के बाद सडक़ चौड़ीकरण एवं डामरीकरण का काम पूरा हो चुका है, इससे बायपास के बाजार का अलग ही नजारा देखने को मिलता है। शाम के समय चौड़ी सडक़ों से गुजरता यातायात, सडक़ के दोनों ओर बाजार दुकानों के बाहर खड़ी गाडिय़ों से किसी बड़े शहर जैसा माहौल नजर आता है। लेकिन प्रोजेक्ट में देरी होने से मामला गड़बड़ा रहा है। लंबा काम चलने से ट्रैफिक का डायवर्जन, खुदाई के दौरान धूल मिट्टी उडऩे सहित अन्य प्रकार की परेशानी आमजन को झेलनी पड़ी हैं। प्रोजेक्ट को शुरू करते समय खत्म करने की तिथि सितंबर 2023 रखी गई थी। प्रोजेक्ट शुरू होते ही तमाम तरह की अड़चनों की वजह से विलंब होता गया। पहले इसे पूरा करने के लिए मार्च 2024 निर्धारित किया गया। अब 30 जून तक का समय रखा गया है। बायपास पर 37.86 करोड़ रुपए से विकास कार्य हो रहे हैं। खिजूरीबास टोल से धारूहेड़ा मोड तक 4.15 किमी में सडक़ को दो से चार लेन में चौड़ीकरण, फुटपाथ, वॉक वे, वाटर हार्वेस्टिंग, नाली निर्माण के साथ पौधारोपण एवं हरियाली विकसित की जाएगी। प्रोजेक्ट में अभी तक 20 करोड़ के काम हो चुके हैं। प्रोजेक्ट की नींव 16 सितंबर 2022 को रखी गई थी। तब योजना को पूरा करने के लिए एक साल की अवधि रखी गई थी लेकिन अभी तक इस काम को पूरा होने में नौ महीने की देरी हो चुकी है। प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंताओं के अनुसार काम पूरा होने में 30 जून तक का समय लगेगा।