
भिवाड़ी. धारूहेड़ा तिराहे से खिजूरीबास टोल तक चार किमी सडक़ सौंदर्यीकरण पर बीडा करीब 43 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। कुछ इसी तर्ज पर खिजूरीबास टोल से टपूकड़ा तक 10 किमी में 74 करोड़ से विकास कार्य होने थे लेकिन अब सरकार बदलने के साथ ही प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर मंशा थी कि धारूहेड़ा तिराहे से टपूकड़ा तक 14 किमी का सडक़ मार्ग हाईटेक सिटी के अनुसार बनेगा। बीडा ने जो काम चार किमी में किया वही रिडकोर दस किमी में करती। इस तरह 14 किमी की सडक़ का विकास एक समान आधार पर होता जिससे शहर के विस्तार और विकास में मदद मिलती।
यह था उद्देश्य
इसलिए जरूरी…
अभी तक बजट का आवंटन नहीं हुआ है, इसी वजह से टेंडर की अवधि बढ़ाई गई है।
पंकज मोदगिल, प्रोजेक्ट मैनेजर, रिडकोर
Published on:
19 Jun 2024 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
