
भिवाड़ी. उद्योग क्षेत्र में जलभराव से समस्याएं निकल रही हैं। अलवर बायपास पर जलभराव का स्थायी समाधान नहीं मिला है। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कुंदन एडिबल ऑयल ने जलभराव से परेशान होकर हाईकोर्ट में मामला पहुंचा दिया है। उक्त इकाई के चारों तरफ भिवाड़ी से पंप कर भेजा गया पानी भरा हुआ है। मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में चल रही है, इसका जबाव जल्द ही रीको द्वितीय यूनिट को पेश करना है। जलभराव के समाधान को लेकर रीको के अधिकारी भी असमंजस में हैं। हाईकोर्ट पहुंचने वाली इकाई के चारों तरफ मिट्टी डालकर पानी को रोकना चाहते हैं, जिससे कि न्यायालय में उचित जबाव दिया जा सके। मामला कोर्ट में पहुंचा है, इसके अलावा भी खुशखेड़ा में भरा यह पानी रीको के नव विकसित औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों को आने से रोक रहा है।
इस तरह बढ़ रही समस्या
निवेशक हटे पीछे
दूर से आती है बदबू
भिवाड़ी से ही निकलेगा समाधान
इंवेस्ट समिट में खोला
सलारपुर को प्रदेश सरकार ने इवेंस्ट समिट नवंबर 2022 में निवेश के लिए खोला था।
हाईकोर्ट में जबाव दिया जाएगा, उक्त कंपनी के चारों तरफ मिट्टी डालकर पानी को परिसर में घुसने से रोका जाएगा। इस संबंध में प्रशासन से भी बात करेंगे कि खुशखेड़ा पानी नहीं डाला जाए।
आदित्य शर्मा, यूनिट हेड, रीको
Published on:
17 Jul 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
