भिवाड़ी. सेंट्रल मार्केट के पास कचरे के ढेर में शनिवार सुबह भू्रण मिला। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सफाई को पहुंचे तो उनकी नजर कपड़े और अखबार में लिपटे भ्रूण पर पड़ी। सूचना पर भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भू्रण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थाना पुलिस ने बताया कि भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार भ्रूण सात से आठ महीने का था। किसी अज्ञात द्वारा फेंका गया है जिसकी तलाश की जा रही है।