भिवाड़ी. आवासन मंडल ने गुरुवार को क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। कई जगह निर्माण को हटाया और कुछ को सात दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया।
उप आवासन आयुक्त पीएल मीणा ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर काफी शिकायत मिल रहीं थी। सीबी कमर्शियल ब्लॉक में सीढ़ी, रैंप, चबूतरा बनाकर किए गए अतिक्रण को हटाया गया। कावेरी अपार्टमेंट के सामने एनएफ और जेएफ ब्लॉक में पार्किंग में चल रही दुकानों को हटाने के लिए सात दिन का समय देकर पाबंद किया गया। यहां दो दुकानों को तोड़ा भी गया। अरावली विहार सेक्टर नौ में बालकनी से आगे के क्षेत्र में हो रहे 15 अतिक्रमण को हटाया। अन्य को अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया है। सीएम जन आवास के सामने रोड निर्माण चल रहा है, यहां पर बीच में तारबंदी कर अतिक्रमण को हटाने टीम पहुंची। अतिक्रमण करने वालों ने जमीन पैमायश के लिए दो दिन का समय मांगा, इसके बाद टीम यहां से लौट गई। क्षेत्र में अतिक्रमण को देखते हुए आवासन मंडल अधिकारी पुलिस जाब्ता के साथ पहुंचे थे। अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में नोटिस दिए जा चुके हैं। अतिक्रमण से परेशान लोग काफी दिनों से शिकायत कर रहे थे। पान तंबाकू की दुकान पर लोग सिगरेट पीने रुकते थे, आसपास के लोग परेशान होते थे। सीढिय़ों के नीचे स्टोर बनाकर द्वितीय, तृतीय तल पर पहुंचने वाले को रास्ता नहीं बचता था। इस तरह की शिकायत आवासन मंडल को मिल रही थी। अतिक्रमण कार्रवाई में सहायक अभियंता शिखा माथुर, लेखाधिकारी पीएन विजय, कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार, सुभाष चंद्र, और आशीष भदोरिया सहित अन्य आवासन मंडल कार्मिक उपस्थित रहे।