भिवाड़ी. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट दिसंबर में जयपुर में होगी। इससे पूर्व 27 अक्टूबर को भिवाड़ी में क्षेत्रीय समिट होगी। आयोजन की तिथि घोषित होते ही काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अधिकारी भी तैयारी में जुट चुके हैं। अप्रेल 2022 में अलवर में समिट हुई थी, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी, नीमराना, घिलोठ, बहरोड़ में 263 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) और लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) हुए थे। इन समझौतों से क्षेत्र में 13885 करोड़ का निवेश और 52324 रोजगार का सृजन होना था। अब प्रदेश में सरकार बदल चुकी है। ढाई साल की अवधि के बाद दोबारा से समिट होने जा रही है। इस बार पहले की अपेक्षा अधिक निवेश का लक्ष्य संबंधित विभाग और अधिकारियों के सामने रहेगा।