भिवाड़ी. औद्योगिक संगठन बीएमए अध्यक्ष पद के चुनाव शुक्रवार को हुए। जिसमें वर्तमान सचिव जसवीर चौधरी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद के लिए उनका मुकाबला पूर्व सचिव डीवीएस राघव से हुआ। चुनाव कमेटी के चेयरमेन पीके धूत, चुनाव अधिकारी डॉ. राजेंद्र ङ्क्षसह, डॉ. पीएम गुप्ता ने बताया कि 562 उद्यमियों के मत थे, जिसमें से 504 उद्यमियों ने मतदान किया। एक वोट निरस्त हो गया। जसवीर चौधरी को 339 और डीवीएस राघव को 164 वोट मिले।
बीएमए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उद्यमियों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान के लिए उद्यमी जुटने लगे। दोनों पक्ष के दौरान बीएमए के बाहर अलग-अलग इंतजाम किए गए थे। मतदान की व्यवस्था बीएमए सभागार के अंदर रखी गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। शाम को मतदान के बाद मतगणना हुई जिसमें चौधरी जसवीर को विजयी घोषित किया गया।