
कॉलेज में धरना समाप्त, प्रबंधन समिति ने व्याख्याता और अन्य स्टाफ को दोबारा दिया कार्यभार,
भिवाड़ी. बाबा मोहनराम कॉलेज गेट पर बैठे 19 शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। प्रबंधन समिति ने शुक्रवार को समस्त स्टाफ को मौखिक आदेश दिए और शनिवार को गेट पर रोक दिया था। तीन दिन से चल रहे धरने-प्रदर्शन के बाद प्रबंध समिति ने सभी स्टाफ को वापस कॉलेज में कार्यरत रहने की अनुमति दे दी।
बाबा मोहनराम कॉलेज में प्रबंधन समिति द्वारा बाहर निकाले गए स्टाफ को मंगलवार को वापस ड्यूटी पर बुलाया गया। स्टाफ के पक्ष में पूर्व में कार्यरत प्रबंधन समिति के सदस्य सूबेदार कूड़ेराम, हवलदार जगत ङ्क्षसह, कमांडो धर्म ङ्क्षसह, प्रकाश, हवलदार वीरपाल, हवलदार विनोद ने वर्तमान चेयरमेन कर्नल एसएस तंवर, अध्यक्ष राजेंद्र विधूड़ी, कोषाध्यक्ष रतिराम दायमा, शिशुपाल से जाकर वार्ता की। कॉलेज से बाहर निकाले गए व्याख्याताओं और अन्य स्टाफ का पक्ष रखा। दोनों पक्षों के बीच हुई चर्चा के बाद पूर्व और वर्तमान समिति सदस्य धरने पर बैठे व्याख्याता और स्टाफ के पास आए और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन देकर कार्यरत होने के लिए राजी किया। धरने पर बैठे प्राचार्य अजीत बैंसला, गोपाल ङ्क्षसह, मुकेश सैनी, विवेक तंवर, दयाराम, डॉ. कविता दाधीच, डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ. दीपिका सुथार, प्रियंका कौशिक, भरत ङ्क्षसह, करण ङ्क्षसह ने इस समझौते के बाद हर्ष जताया है।
Published on:
21 Mar 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
