26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्ल जुबली पर दिया वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश

पधारो म्हारे देश से सबका मनमोह लिया

less than 1 minute read
Google source verification
पर्ल जुबली पर दिया वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश

पर्ल जुबली पर दिया वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश


भिवाड़ी. संत जेवियर स्कूल में वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देते हुए 30वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व ईश वंदना से की गई। विद्यालय के प्रधान छात्र अक्षय जेवियर ने अपने स्वागत भाषण में फादर एन्थनी एंड्राडे व प्रधानाचार्य के करकमलों से अतिथिगण को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से अखंड भारत व सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए एम्बरेस डाइवर्सिटी, दक्षिण का नृत्य संगम, महकता खिलखिलाता उत्तर भारत, पूर्वी भारत का सूर्योदय, पधारो म्हारे देश से सबका मनमोह लिया। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के थॉमस ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों व अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिनय व नृत्य से संत फ्रांसिस जेवियर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण, वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा को प्रस्तुत किया। विद्यालय के 30 वर्ष के सुनहरी सफर की प्रशस्त गाथा गाते हुए रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी के मन को आहलादित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर डॉ. अगस्तिन पेरुमलाइल ने संबोधन में विद्यार्थियों की मेहनत व लगन की प्रशंसा करते हुए वसुधैव कुटुंबकम् के विचार को मन में बसाकर समर्पण भाव से सभी का सहयोग करने का संदेश दिया। उप प्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गत वर्ष 12वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। खेलकूद में राष्ट्रीय व जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन मैडम जूडी एवं प्रशांत पिपलानी की टीम ने किया।