27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पेपर लीक सरकार, प्रदेश को कांग्रेस ने बनाया एटीएम

मोदी सरकार जम्मू कश्मीर से यहां तक विकास करा रही

2 min read
Google source verification
राजस्थान में पेपर लीक सरकार, प्रदेश को कांग्रेस ने बनाया एटीएम

राजस्थान में पेपर लीक सरकार, प्रदेश को कांग्रेस ने बनाया एटीएम

भिवाड़ी. परिवर्तन यात्रा के देर रात भिवाड़ी पहुंचने के बाद शुक्रवार सुबह गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने प्रेसवार्ता की और प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। गोवा सीएम ने कहा कि राजस्थान की सरकार पेपर लीक है, यहां की सरकार कुशासन, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार में नंबर एक पर है। कांग्रेस पार्टी के लिए राजस्थान एटीएम है, यहां भ्रष्टाचार कर पार्टी को चलाया जा रहा है। जनता को यहां की सरकार को उखाड़ फेंककर भाजपा की डबल इंजन सरकार को मौका देना चाहिए, जिससे कि प्रदेश का विकास हो सके। मोदी सरकार ने नारी वंदन अधिनियम पारित कर महिलाओं के सशक्तिकरण का काम किया है। मोदी सरकार जम्मू कश्मीर से यहां तक विकास का काम करा रही है। राजस्थान में 20 लाख लोगों को पीएम आवास दिए, 85 लाख शौचालय निर्माण, सवा तीन करोड़ जनधन खाते से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हो रही है। कोरोना काल में पीपीई किट निर्माण से लेकर आमजन को वैक्सीनेशन कराया। उज्जवला में 70 लाख परिवारों को कनेक्शन देने काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। पीएम किसान सम्मान निधि में प्रदेश के 80 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आयुष्मान भारत योजना लोकर आमजन के कल्याण का काम किया। केंद्र सरकार ने हर घर नल योजना शुरू की लेकिन प्रदेश सरकार ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया। विश्वकर्मा योजना का सबसे अधिक लाभ राजस्थान को मिलेगा। सबसे अधिक हस्त कारीगर यहां पर हैं। सीएम कार्यालय के नजदीक सोना मिलना बहुत शर्मनाक है। यहां सभी चीज में घोटाला है, खान में घोटाला है। ट्रांसफर के लिए भी यहां पैसे देने पड़ते हैं। सरकार को विदा करने के लिए लोग तैयार हैं। सरकार आने से पहले किए वादे पूरे नहीं किए। किसानों का ऋण माफ नहीं किया। यहां 19 बार पेपर निरस्त हुए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यात्रा के अंदर 50 विधानसभा से गुजरे हैं। सीएम ने बिजली कमी से तारों में करंट गायब कर दिया लेकिन जनता में 440 वॉट का अंडर करंट है। सीएम ईआरसीपी को लेकर यात्रा कर रहे हैं। राज्यपाल के अभिभाषण में 2051 तक ईआरसीपी को शुरू कराने का लक्ष्य दिया है। ईआरसीपी के नाम पर 13 जिलों में खोए जनाधार को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। 2020-21 बजट में ईआरसीपी को लेकर कहा कि 36 हजार करोड़ की योजना अपने संसाधनों से लागू करेंगे। अभी तक 9600 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। सीएम ने महंगाई राहत शिविर में सात करोड़ 17 लाख गारंटी कार्ड बांटे हैं, अभी स्मार्ट फोन वितरण को लेकर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है। अन्नपूर्णा किट के 22 सैंपल फेल हो गए। टू जी स्पेक्ट्रम के पुराने फोन जो कि दो हजार रुपए में बाजार में मिलते हैं उन्हें बांट रहे हैं जो कि फट रहे हैं। महंगाई राहत के नाम पर सौ यूनिट बिजली, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार सभी छलावा है किसी को रोजगार नहीं मिला। हद हो गई महात्मा गांधी प्रेरक के नाम से 50 हजार भर्ती कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकारी संसाधन से अपने प्रचार के लिए पैसा दे रहे हैं।

इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, यात्रा संयोजक सीआर चौधरी, सह संयोजक श्रवण ङ्क्षसह बगड़ी, सांसद बालकनाथ, पूर्व मंत्री सरदार अजय पाल, विधायक संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष उम्मेद ङ्क्षसह, अलवर उत्तर प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पूर्व सभापति संदीप दायमा, नीरज चावड़ा उपस्थित रहे।