भिवाड़ी. सूरत गुजरात में हुई कूडो प्रतियोगिता में आंगन सोसायटी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाडिय़ों के लौटने पर गुरुवार को उनका डीजे और फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
जतिन यादव पुत्र सतेंद्र यादव, अंडर 15 ने इंटरनेशनल और नेशनल में रजत पदक प्राप्त किया है। मृणांक गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता, अंडर 11 ने इंटरनेशनल में कांस्य और नेशनल में रजत पदक प्राप्त किया है। खिलाडिय़ों की सफलता पर उनका सोसायटी निवासियों ने धूमधाम से स्वागत सम्मान किया।