22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपयोग नहीं होने से सडक़ों पर बह रहा शोधित पानी

परिषद का तर्क निजी कंपनी को आपूर्ति देने की कर रहे तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
उपयोग नहीं होने से सडक़ों पर बह रहा शोधित पानी

उपयोग नहीं होने से सडक़ों पर बह रहा शोधित पानी


भिवाड़ी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकले शोधित पानी का उपयोग नगर परिषद के गले की फांस बन गया है। पानी का सही उपयोग नहीं होने की वजह से सडक़ों पर बहता रहता है। वसुंधरा नगर के तीन एमएलडी और हाउसिंग बोर्ड के दो एमएलडी क्षमता के एसटीपी का पानी शोधित होकर डिस्पोजल लाइन से थड़ा जाता है। यहां नाले में छोड़े जाने के बाद खेती में उपयोग हो जाता है। लेकिन अत्यधिक मात्रा में पानी होने की वजह से उसका पूरा उपयोग खेती में नहीं होता। जिस नाले में पानी छोड़ा जाता है, आगे चलकर यह साबी नदी में मिलता है लेकिन हरियाणा की सीमा में आने वाले गांव ने नाले को मिट्टी का बांध बनाकर रोक दिया है, प्राकृतिक बहाव अवरुद्ध होने से पानी गांव और खेतों में भरा रहता है। जब पानी खेतों में भरता है तो किसान विरोध जताते हैं। विरोध के बाद नगर परिषद को डिस्पोजल लाइन में आपूर्ति को रोकना पड़ता है। इसके बाद एसटीपी से खुले में पानी छोड़ा जाता है जिससे सडक़ों से होकर धारूहेड़ा की तरफ जाने वाले नाले में पानी बहता रहता है।
----
दस मिनट हुई बारिश
औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम को साढ़े पांच बजे १० मिनट तक जमकर बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहे। सूर्य देव बादलों में छिपे रहे। सुबह से ही सुहावना मौसम रहा। शाम को बारिश होने से तापमान गिर गया। बारिश के साथ हवा चलने से भी ठंडक घुली।
----
शोधित पानी का उपयोग करने के लिए थड़ा से आगे लाइन बिछाए जाने की तैयारी है। एक कंपनी में ही पांच एलएलडी पानी का प्रतिदिन उपयोग हो सकेगा। जिसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी।, रामकिशोर मेहता, आयुक्त, नगर परिषद