
गंदे का समाधान
बारिश का नहीं इंतजाम
राजनीतिक शिथिलता
डायवर्जन भी हुआ विफल
व्यापार हुआ प्रभावित
सोसायटी ने पंप से छोड़ा
बायपास की दर्जनों सोसायटी पंप लगाकर पानी को सडक़ पर छोड़ती हैं। यह सारा पानी धारूहेड़ा तिराहे पर आकर एकत्रित होता है। सोसायटी के अंदर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है। गत वर्ष भी सोसायटी के पानी का मुद्दा अधिकारियों की बैठक में उठा। तब कार्रवाई करने के लिए भी टीम गठित हुई। जांच भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
Published on:
01 Jul 2024 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
