भिवाड़ी. राजपूत सभा का होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पारंपरिक लोकगीत गाकर समाजजनों ने नृत्य किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दीं। कार्यक्रम अरावली विहार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर सिंह एवं मंच संचालन सभा महासचिव संजीव सिंह जादौन ने किया। विशिष्ठ अतिथि उद्यमी डीवीएस राघव, सुशील राजपूत, दिनेश राजपूत, चरण सिंह छोकर, राहुल राजपूत, लाखन सिंह राठौर, सीआईडी हेड प्रीती राठौर, एसजीएसटी निरीक्षक नीतू राठौर, शीला चौहान ने ने इस मौके पर विचार साझा किए। समाज को चरित्रवान एवं संस्कारी बनाने के लिए महापुरुषों के योगदान व उनके द्वारा राष्ट्रहित में जो भी कार्य किए गए उन पर चर्चा की। उनके आदर्शों पर चलने के लिए संकल्प कराया। इस अवसर पर पीएस राघव, जिलेदार सिंह, जगदीश सैंगर, सुनील चौहान, अभय चौहान, प्रदीप सिंह, राम लक्ष्मण राजावत, विजय दीप जादौन, लाला चौहान, दीपक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण अवतार, मोहित चौहान, सुनीता चौहान उपस्थित रहे।