
यहां होंगे नए जीएसएस स्थापित
नए जीएसएस निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र के हजारों औद्योगिक उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और फॉल्ट रहित गुणवत्ता वाली बिजली की आपूर्ति होगी। रीको से छह जीएसएस के लिए निशुल्क जमीन मिली है, निगम ने सिर्फ जीएसटी राशि जमा कराई है। सब स्टेशन के निर्माण पर करीब 18 करोड़ रुपए की लागत आएगी। निर्माण कार्य के प्रस्ताव भी मुख्यालय भेजे जा चुके हैं। सब स्टेशन का निर्माण घटाल, हरचंदपुर, रिलेक्सो चौक, सलारपुर में होगा। सलारपुर में दो जीएसएस के लिए पांच हजार वर्गमीटर, घटाल, हरचंदपुर, रिलेक्सो चौक में प्रति जीएसएस के लिए 1500 वर्गमीटर, सारेखुर्द में तीन हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित हुई है। निगम ने उक्त स्थलों की जमीन के अनुसार निर्माण कार्य के प्रस्ताव बनाकर जयपुर मुख्यालय भेज
दस महीने से प्रक्रिया
लाइन लॉस होंगे कम
पांच साल बाद नया स्टेशन
मुख्यालय से जल्द ही जीएसएस निर्माण की अनुमति मिल जाएगी। रीको से जमीन आवंटन हो चुका है। इससे क्षेत्र के हजारों नए व पुराने उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
एससी महावर, एक्सईएन, विद्युत निगम
Published on:
10 Sept 2024 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
