भिवाड़ी. थाना भिवाड़ी और फेज तृतीय से दो बाइक चोरी होने के मामले सामने आए हैं। एक बाइक चोरी का सीसीटीवी भी मिला है जिसमें चोर कुछ सेकंड में ही बाइक चोरी कर फरार हो जाता है। प्रदीप कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी सिरोड खुर्द मुंडावर ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि स्किपर सील कंपनी में कर्मचारी हूं और अरावली विहार सेक्टर 11 में किराए पर कमरा लेकर रहता हूं। 14 मार्च को ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे पर पहुंचा। रूम के बाहर बाइक को खड़ा किया। रात को साढ़े आठ बजे देखा तो मेरी बाइक गायब थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक बदमाश पैदल आता है और कुछ सेकंड में ही लॉक खोलकर बाइक लेकर भाग जाता है। रामबाबू यादव पुत्र टुनटुन निवासी यूआईटी सेक्टर छह ने थाना फेज तृतीय में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि गंगा मार्केट हरचंदपुर में बाइक खड़ी कर क्लिनिक पर बैठ गया। वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।