1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत निगम में सामान की कमी, बिगड़ न जाए आपूर्ति

डेढ़ महीने से जूझ रहे स्थानीय अभियंता, नए पुराने सभी मामले चल रहे लंबित

2 min read
Google source verification

भिवाड़ी. विद्युत निगम के भिवाड़ी सर्किल में सामान की कमी बनी हुई है। जरूरी सामान नहीं होने की वजह से नए कनेक्शन लंबित चल रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों को भी कनेक्शन लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं जले हुए ट्रांसफार्मर एवं केबल बदलने के लिए भी कई दिनों का समय लग रहा है। सर्किल में यह समस्या करीब डेढ़ महीने से बनी हुई है। गर्मी की वजह से बिजली का लोड अधिक चल रहा है। अधिक भार की वजह से बिजली उपकरण भी खराब होने के साथ खूब फुंक रहे हैं लेकिन मैटेरियल नहीं होने से सिस्टम गड़बड़ हो रहा है। निगम के स्थानीय अभियंता उच्चाधिकारियों को मैटेरियल कमी के बारे में अवगत करा रहे हैं, इसके बावजूद समय पर सामान की आपूर्ति नहीं हो रही है।

इन सामान की कमी

सर्किल में 25 केवीए के सिंगल फेज ट्रांसफार्मर, 63 केवीए के थ्री फेज ट्रांसफार्मर, 185 वर्ग एमएम एक्सएलपीई 11 केवी केबल, 160 केवीए थ्री फेज ट्रांसफार्मर और थ्री फेज एबीसी केबल की उपब्धता नहीं है। करीब डेढ़ महीने से जरूरत अनुसार सामान उपलब्ध नहीं हो रहा है।

यह आ रही समस्या
25 केवीए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर की कमी होने से जलने वालों की जगह दूसरे और नए स्वीकृत लगाने में देरी हो रही है। 63 केवीए थ्री फेज ट्रांसफार्मर स्टॉक में नहीं होने से नए औद्योगिक कनेक्शन लंबित चल रहे हैं। फाइल लगाने के बाद उद्यमी इंतजार कर रहे हैं। 185 वर्ग एमएम एक्सएलपीई 11 केवी केबल की कमी होने से औद्योगिक कनेक्शन देने में देरी हो रही है। 160 केवीए थ्री फेज ट्रांसफार्मर की कमी से घरेलू क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाले स्थलों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहे हैं।

थ्री फेज एबीसी केबल जलने पर दूसरी लगाने के काम आती है, गोदाम में स्टॉक नहीं होने से बदलने का काम अटक जाता है।

अलवर के ऊपर निर्भरता

भिवाड़ी सर्किल की सामान आपूर्ति को लेकर अभी भी अलवर के ऊपर निर्भरता बनी हुई है। सहायक भंडार नियंत्रक कार्यालय (एसीओएस) शाखा अभी तक स्थापित नहीं हुई है। जो भी सामान होता है वह पहले अलवर में जमा होता है वहीं से वितरण होता है। इसकी वजह से भी सामान आपूर्ति में बाधा आती है।

सामान की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मनोज गंगावत, अधीक्षण अभियंता, वितरण निगम