
इन सामान की कमी
यह आ रही समस्या
25 केवीए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर की कमी होने से जलने वालों की जगह दूसरे और नए स्वीकृत लगाने में देरी हो रही है। 63 केवीए थ्री फेज ट्रांसफार्मर स्टॉक में नहीं होने से नए औद्योगिक कनेक्शन लंबित चल रहे हैं। फाइल लगाने के बाद उद्यमी इंतजार कर रहे हैं। 185 वर्ग एमएम एक्सएलपीई 11 केवी केबल की कमी होने से औद्योगिक कनेक्शन देने में देरी हो रही है। 160 केवीए थ्री फेज ट्रांसफार्मर की कमी से घरेलू क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाले स्थलों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहे हैं।
अलवर के ऊपर निर्भरता
सामान की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मनोज गंगावत, अधीक्षण अभियंता, वितरण निगम
Published on:
27 Jul 2024 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
