27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 करोड़ के बकाया बिल वसूलने सख्ती शुरू, 44 कनेक्शन काटे

आवासीय, औद्योगिक, व्यावसायिक सभी जगह बिजली आपूर्ति की बाधित

2 min read
Google source verification
27 करोड़ के बकाया बिल वसूलने सख्ती शुरू, 44 कनेक्शन काटे

27 करोड़ के बकाया बिल वसूलने सख्ती शुरू, 44 कनेक्शन काटे


भिवाड़ी. बढ़ते बिल की बकाया राशि से बिगड़ रही बैलेंस शीट को दुरस्त करने के लिए विद्युत निगम ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। साढ़े 27 करोड़ के बकाया को उपभोक्ताओं से वसूलने के लिए निगम ने सोमवार को कई टीम फील्ड में भेजी और 44 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद कर दिए। बकाए में आधी से ज्यादा हिस्सेदारी सरकारी विभागों की चल रही है। विद्युत निगम का उपभोक्ताओं पर अप्रेल से अगस्त तक का 23 करोड़ बकाया चल रहा है। लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए अगस्त का बकाया चल रहा है। यह बकाया की राशि घरेलू, व्यावासायिक, औद्योगिक उपभोक्ताओं पर है। सरकारी विभागों पर करीब साढ़े 13 करोड़ का बकाया चल रहा है, जिसमें नगर परिषद, पुलिस, पीएचईडी, रीको सहित अन्य विभाग शामिल हैं। नगर परिषद का सबसे अधिक बिल एसटीपी प्लांट, स्ट्रीट लाइट एवं बोरिंग का है।
----
95 लाख बकाए पर 44 कनेक्शन काटे
बकाया राशि की वसूली के लिए निगम की कई टीम सोमवार को मैदान में उतरी। निगम ने अभियान चलाकर कहरानी, खुशखेड़ा, गोधान, मुंडाना, भगत ङ्क्षसह कॉलोनी, यूआईटी सेक्टर और बायपास सोसायटी में कनेक्शन विच्छेद किए। एक एचटी का कनेक्शन सहित सभी पर करीब 95 लाख का बिजली बिल बकाया चल रहा था। औद्योगिक इकाइयों के नौ, 35 व्यावसायिक और घरेलू कनेक्शन विच्छेद किए गए। बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडेय के नेतृत्व में और एक्सईएन सीताराम जांगिड़ के निर्देशन में, सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता लाखन ङ्क्षसह, रविंद्र ङ्क्षसह, सहायक राजस्व अधिकारी नरपत ङ्क्षसह और तकनीकि कर्मचारियों ने कनेक्शन विच्छेद किए।
----
कटते ही बिल जमा
गर्मी में बिजली कनेक्शन कटते ही उपभोक्ता भी तुरंत हरकत में आ गए। निगम की टीम ने बिजली का तार निकाला तो दूसरी तरफ उपभोक्ताओं ने भी बिजली बिल जमा कराने शुरू कर दिए। जिनके कनेक्शन काटे गए उनमें से करीब आधे उपभोक्ताओं ने बिल जमा कराकर दोबारा से कनेक्शन जुड़वा लिए।
----
ढाई प्रतिशत छीजत
भिवाड़ी उपखंड में करीब ढाई प्रतिशत की छीजत चल रही है। निगम के नियमानुसार छीजत तीन प्रतिशत से कम होनी चाहिए। करीब एक प्रतिशत छीजत विद्युत प्रवाह में चली जाती है। इस तरह भिवाड़ी में करीब डेढ प्रतिशत की छीजत चल रही है। भिवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र अधिक होने की वजह से छीजत कम है। जितनी हो रही है वह ग्रामीण आवासीय क्षेत्र में है।