26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ती धूल को रोकने आयोग ने ली बैठक

पौधारोण और पानी छिडक़ाव के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
उड़ती धूल को रोकने आयोग ने ली बैठक

उड़ती धूल को रोकने आयोग ने ली बैठक


भिवाड़ी. धूल नियंत्रण और प्रबंधन के लिए केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार को भिवाड़ी के अधिकारियों की दिल्ली में बैठक ली। आयोग ने भिवाड़ी से पहुंचे अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं धूल निवारण के लिए किए जा रहे उपायों का लेखा-जोखा और प्रजेंटेशन मांगा। आयोग ने इस बार सॢदयों के सीजन में वायु गुणवत्ता सूचकांक में आए सुधार की भी प्रशंसा की। रीको यूनिट प्रथम से एसआरएम जीके शर्मा, यूनिट दो से एसआरएम कुलदीप दाधीच, बीडा से अधीक्षण अभियंता तैय्यब खान और नगर परिषद से सहायक अभियंता अंकित श्रीवास्ताव ने आयोग के सामने विभागीय कार्यों को रखा। आयोग ने धूल को रोकन वाटर स्प्रिंकलिंग का उपयोग अधिक से अधिक करने, पौधारोपण करने, सडक़ों के गड्ढ़े भरने, डिवाइडर पर हरियाली करने और रोड के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के निर्देश दिए, इन सभी उपायों से धूल नियंत्रण एवं प्रबंधन में कमी आएगी। आयोग के सामने अधिकारियों ने दो घंटे अपना पक्ष रखा। सभी निर्माण कार्य, हरियाली, सौंदर्यीकरण, पौधारोपण, पानी छिडक़ाव संबंधी जानकारी आयोग सदस्यों के सामने रखी।