26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी

देश के सबसे छोटे लिंक हाईवे का निर्माण 20 जून तक होगा पूरा

दिल्ली-जयपुर से जुड़ जाएगी औद्योगिक नगरी भिवाड़ी मोड पर जाम में नहीं फंसेंगे वाहन

Google source verification

भिवाड़ी. औद्योगिक नगरी को आने वाले वाहन हों या फिर यहां होकर दिल्ली, गुरूग्राम, जयपुर, पलवल, रेवाड़ी, अलवर को जाने वाले यातायात भिवाड़ी मोड पर आकर सभी की रफ्तार थम जाती है। हाईवे से सीधे जुड़ाव नहीं होने की वजह से औद्योगिक क्षेत्र को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा था। हाईवे का काम तेजी से चल रहा है। निर्माण एजेंसी का दावा है कि २० जून तक काम पूरा हो जाएगा। एजेंसी को अगस्त तक काम पूरा करना है। हाईवे पर जयपुर की तरफ से आने वाले फ्लाईओवर को सोमवार को खोल दिया जाएगा। इसी तरह आरपीएस स्कूल के पास अंडरपास वाले फ्लाईओवर को भी सोमवार को खोलने की योजना है। भिवाड़ी मोड पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण का काम 15 जून तक पूरा होने की उम्मीद है। 77.40 करोड़ के प्रोजेक्ट में से 70 करोड़ के काम हो चुके हैं। निर्माण कार्य की वजह से अभी भिवाड़ी मोड पर हर समय जाम की समस्या रहती है। सर्विस लाइन में भी गड्ढे होने की वजह से वाहन हिचकोले खाते रहते हैं। फ्लाईओवर निर्माण के बाद इस समस्या से भी निजात मिलेगी। दिल्ली-जयपुर, अलवर, पलवल हाईवे भिवाड़ी मोड से जुड़ा होने की वजह से यहां दिन-रात बड़ी संख्या में भारी वाहन और चार पहिया गाडिय़ां गुजरती हैं। दावा किया जाता है भिवाड़ी-धारूहेड़ा लिंक रोड एनएच 919 देश के सबसे छोटे लिंक हाईवे है, जिसके निर्माण से इस समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जाएगा।
—-
एनएच ४८ से सीधे जुड़ जाएगी भिवाड़ी
जयपुर-दिल्ली से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोडऩे वाले भिवाड़ी-धारूहेड़ा लिंक रोड एनएच 919 का निर्माण तेज गति से चल रहा है। एनएचएआई ने सडक़ निर्माण के लिए जो समय सीमा तय की है, उससे पहले ही निर्माण एजेंसी काम को खत्म करना चाहती है। औद्योगिक क्षेत्र की जयपुर दिल्ली हाईवे (एनएच 48) से कनेक्टविटी की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने एनएच 919 को सीधे हाईवे से जोडक़र क्षेत्रीय उद्योगों को सौगात दी है। गत वर्ष मार्च में निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
—-
तीन फ्लाईओवर हैं इस हाईवे पर
भिवाड़ी मोड से कापड़ीबास तक 4.3 किमी लंबी सडक़ में तीन फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है। पहला फ्लाईओवर भिवाड़ी मोड पर निर्मित हो रहा है जिसकी लंबाई 800 मीटर, दूसरा फ्लाईओवर 1.8 किमी पर निर्मित हो रहा है इसकी लंबाई भी 800 मीटर है और तीसरा फ्लाईओवर कापड़ीबास पर 1300 मीटर लंबा है। भिवाड़ी मोड की तरफ से सर्विस रोड के साथ फोर लेन सडक़ की लंबाई 4.3 किमी है, जबकि कापड़ीबास की तरफ से कुछ हिस्सा एनएच 48 के हिस्से में हैं, यहां पर सर्विस रोड के साथ सिक्स लेन सडक़ की लंबाई 1300 मीटर है।
—-
यातायात को मिलेगी रफ्तार
अभी तक दिल्ली-जयपुर से आने वाला वाहन हो या फिर सोहना भिवाड़ी की तरफ से जाने वाले, सभी वाहन जाम में फंस जाते थे। एनएच 48 से आने वाले वाहनों को भिवाड़ी का रास्ता खोजने में ही जद्दोजहद करनी पड़ती थी। अब सोहना की तरफ से आने वाले वाहन भिवाड़ी मोड पर भिवाड़ी मोड सरकारी स्कूल और सेंट्रल मार्केट से 150 मीटर पहले एनएच 919 पर चढ़ जाएंगे, जिससे उन्हें भिवाड़ी मोड पर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं जयपुर की तरफ से आने वाले वाहन कापड़ीबास फ्लाईओवर के नीचे से घूमकर एनएच 919 पर आएंगे। दिल्ली से आने वाले वाहन ओल्ड राव के सामने से सर्विस रोड पर आ जाएगा। इस तरह जयपुर-दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन भिवाड़ी मोड पर सर्विस लाइन से तिजारा, सोहना की तरफ मुड़ेंगे। कुछ दिन के इंतजार के बाद गाडिय़ां फर्राटे से भिवाड़ी मोड पर दौड़ती दिखेंगी।
—-
बारिश की वजह से काम बाधित हुआ है, नहीं तो 20 जून से पहले ही प्रोजेक्ट का उद्घाटन हो जाता। दिन-रात निर्माण चल रहा है, काम समाप्त करने की तय अवधि से दो महीने पहले प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।
मनोज शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर