भिवाड़ी. बाबा मोहनराम किसान कॉलेज में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने मुख्य द्वारा पर धरना-प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। जो शिक्षक पूर्व में पढ़ा रहे थे उन्हें अचानक से बाहर निकाल दिया गया है। ऐसे में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। अगले महीने पेपर शुरू होने वाले हैं, ऐसे में छात्र-छात्राओं के सामने अंधेरा छा रहा है। तीन साल पहले कॉलेज को राज्य सरकार के अधीन कर लिया लेकिन अभी तक यहां पर प्राचार्य नियुक्त नहीं किया गया है। विद्यार्थियों ने नोडल प्रभारी ज्योति शर्मा को ज्ञापन देकर दो दिन में व्यवस्थाएं सुधार करने के लिए ज्ञापन सौंपा। दो दिन में सुधार न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन में रवि, राजेश, विपिन, मनीषा, कमलेश, दीपक, श्रीकांत, रोहित, जतिन, सचिन, रितू, पुष्पा, कविता, अंजलि, मोहित, हरीश सहित अन्य छात्र-छात्रा शामिल रहे।