27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी

निजी स्कूल की बस का फटा टायर, स्कूली बच्चे सहित एक दर्जन घायल,,, देखें वीडियो

असंतुलित बस पुलिये से उतर कर पेड़ से टकराईबच्चो की चींख-पुकार सुनकर घटना स्थल की और दौड़े ग्रामीणबस में फंसे बच्चों को शीशा तोडकऱ बाहर निकाला

Google source verification

कोटकासिम.कस्बे के एक निजी स्कूल की मिनी बस टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार बच्चों को बस का शीशा तोडकऱ बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में स्कूल के बच्चे, बस का चालक, परिचालक व एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है।


मिली जानकारी के अनुसार किशनगढबास सडक मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे घीकाका गांव की और से कोटकासिम आ रही एक निजी स्कूल के बच्चों से भरी हुई एक मिनी बस टायर फटने से असंतुलित हो गई और नाई वाले पुलिये से नीचे उतर गई और पुलिये के पास खडे भारी पेड से टकराकर गड्डे में पलट गई। जिससे बस में सवार बच्चे बस के अंदर ही फंस गए। छोटे बच्चों की चींख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण एवं सडक पर चलने वाले वाहन चालक बस की ओर से दौड़े और बस का शीशा तोडकऱ बच्चों को बस में से बाहर निकाला।

इस घटना में चार से सात वर्ष तक के करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से कोटकासिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को संभाला तथा जनता से शांति बनाने की अपील की।


हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची
स्कूली बस का टायर फटने की घटना के बाद अभिभावकों एवं ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई । ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौडे और अपने-अपने मासूम बच्चों की ङ्क्षचता करने लगे। जिससे घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमघट लग गया। वहीं बच्चों को घायल अवस्था में एम्बुलेंस की सहायता से कोटकासिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां अस्पताल में भी ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गई।

ये हुए घायल
निजी विद्यालय की बस में करीब सौलह बच्चे बैठे हुए थे। चलती हुई बस का टायर फटने से हुए हादसे में मानवी (4)पुत्री अमित निवासी गंगापुरी, मुनित (5)पुत्री धर्मेन्द्र निवासी गंगापुरी, आराध्या (7)पुत्री भूपेन्द्र निवासी कोटकासिम, दक्ष (5) पुत्र चंद्रभान निवासी कोटकासिम, उज्जवल (5) पुत्री भूपेन्द्र निवासी कोटकासिम, आशीष (8)पुत्र राहुल सहित बस का चालक, परिचालक एवं एक व्यक्ति सहित एक दर्जन लोग शामिल है।


घटना की होगी जांच
घटना के कुछ देर बाद ही घटना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक दीपंचद खैरिया पहुंचे तथा घटना का जायजा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायल बच्चों के अभिभावकों से कुशलक्षेम पूछी तथा मौजूद चिकित्सकों से बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक ने अभिभावकों से कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होनें कहा कि निजी विद्यालय में अवैध रूप से चलाई जा रही बसों के लिए विभाग को कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।


एक और निजी विद्यालय की बस का फटा टायर
सोमवार सुबह के समय हुई घटना के बाद दोपहर को रेवाडी रोड पर आलमपुर गांव के पास स्थित एक निजी विद्यालय की बस खानपुर सडक मार्ग पर बच्चों को छोडकर वापस स्कूल आ रही थी कि रास्ते में रामलीला मैदान श्याम मंदिर के पास अचानक बस का टायर फट गया। गनीमत रही की बस में कोई भी छात्र नहीं था। बस खाली होने के कारण बडी घटना होने से टल गई।