21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौपानकी 33 केवी जीएसएस पर जला ट्रांसफार्मर, 48 घंटे तक सैकड़ों फैक्ट्री में उत्पादन हुआ बाधित

ट्रांसफार्मर लगाने में देरी से उद्यमी हुए आक्रोशित, जीएसएस पर पहुंच किया हंगामा

less than 1 minute read
Google source verification

भिवाड़ी. चौपानकी उद्योग क्षेत्र में 33 केवी जीएसएस पर आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार शाम को जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से 11 केवी के दो फीडर बंद हो गए, जिससे क्षेत्र की करीब 250 फैक्ट्रियों की बिजली बाधित हो गई। ट्रांसफार्मर 48 घंटे में शुक्रवार शाम को बदला गया है। इस अवधि में सभी फैक्ट्रियों में उत्पादन बाधित हो गया। इतनी लंबी अवधि तक बिजली बाधित होने से उद्यमी आक्रोशित हो गए। लघु उद्योग भारती के सदस्य नीलम चौक विद्युत निगम कार्यालय और जीएसएस पर पहुंचे। उद्यमियों ने अव्यवस्था के लिए हंगामा किया। निगम अभियंताओं के अनुसार 250 फैक्ट्री में बिजली कटौती हुई, वहीं उद्यमियों का कहना है कि 400 इकाई में परेशानी हुई। वहीं उद्यमियों ने बताया कि निगम अभियंता शुक्रवार को कार्यालय में नहीं मिले। इस पर एक्सईएन एससी महावर ने बताया कि विधायक बालकनाथ योगी और उच्चाधिकारियों के साथ जयपुर में बैठक थी, उसके लिए ही जयपुर गए थे।
चौपानकी 33 केवी जीएसएस पर आठ एमवीए के तीन और पांच एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर थे, जिसमें से आठ एमवीए का एक ट्रांसफार्मर चार तारीख की शाम को जल गया। जलने पर ट्रांसफार्मर अलवर से गुरुवार को मंगाया और जले ट्रांसफार्मर की जगह नया लगाया गया। इसको लगाने में शुक्रवार शाम तक का समय लग गया। उद्यमियों का कहना है कि निगम की ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया धीमी थी। जो काम पांच छह घंटे पहले हो सकता था, निगम अभियंताओं की लापरवाही से देरी से हुआ। लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उद्यमी सुनील यादव, विमल पंडित, विक्रम सिंह, विरल महिपाल गर्ग, अनूप केडिया, सुरेंद्र चड्ढा, नरेश जांगिड़, ईशांत अग्रवाल, मनीष जांगड़ा, सतपाल विधूड़ी, संदीप भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, अशोक गुप्ता,
अमित जैन, प्रवीण गर्ग, राजेश गुप्ता, मनीष राजपूत ने चौपानकी जीएसएस पर पहुंचकर हंगामा किया।