28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदी सडक़ों पर फंसकर हिचकोले खा रहे वाहन, रास्ते बंद होने से रहता है जाम

175 करोड़ का प्रोजेक्ट पूरा करने अब बचे हैं सिर्फ 46 दिन

2 min read
Google source verification
खुदी सडक़ों पर फंसकर हिचकोले खा रहे वाहन, रास्ते बंद होने से रहता है जाम

खुदी सडक़ों पर फंसकर हिचकोले खा रहे वाहन, रास्ते बंद होने से रहता है जाम


भिवाड़ी. सीईटीपी अपग्रेडेशन का काम औद्योगिक क्षेत्र में चल रहा है। निर्माण कार्य की वजह से क्षेत्र की हालत बदहाल है। 175 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को 6 मई तक पूरा करने की गाइडलाइन तय की गई थी। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखकर पता चलता है कि प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करना संबंधित एंजेंसी के काबू से बाहर हो चुका है। अपग्रेडेशन का काम पूरा करने के लिए 46 दिन बचे हैं। काउंटडाउन शुरू हो चुका है। निर्माण कार्य में लगातार देरी की वजह से रीको द्वारा जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसके बावजूद काम पिछड़ रहा है। औद्योगिक इकाइयों से निकले गंदे पानी को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज(जेएलडी) करने के उद्देश्य से सीईटीपी अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। 1552 इकाइयों से प्रदूषित पानी आएगा और शोधित होने के बाद उनका फैक्ट्रियों में दोबारा उपयोग होगा। यह काम सात नवंबर 2021 को शुरू हुआ था। काम की धीमी गति औद्योगिक क्षेत्र के लिए मुसीबत बन रही है। पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ के निर्माण कार्य में देरी हो रही है। जिसकी वजह से वाहन इन्हें हिचकोले खाते नजर आते हैं। हवा चलने पर धूल उड़ती है। फैक्ट्रियों में जाने वाले वाहनों को चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। कई रास्ते बंद होने से कुछ मार्ग पर अधिक वाहन आ जाने से सुबह-शाम लंबा जाम भी लग जाता है।
----
निर्माण कार्य एक नजर में
रीको से मिले आंकड़ों के अनुसार फैक्ट्रियों से गंदा पानी सीईटीपी तक पहुंचाने के लिए 58 किमी लाइन बिछाई जानी थी, जिसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सीईटीपी से शोधित पानी को फैक्ट्रियों तक पहुंचाने के लिए 90 किमी लाइन बिछानी है, इसका काम भी 80 फीसदी पूरा हो गया है। छह उच्च जलाशय में से चार का निर्माण पूरा और दो का चल रहा है। सीईटीपी में बिल्डिंग का काम 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है, प्लांट कमिशनिंग का काम चल रहा है। डामर की 40 किमी रोड खोदी गई जिसमें 70 प्रतिशत डब्ल्यूएमएम का काम पूरा हो चुका है, 30 फीसदी पर डामर बिछ चुकी है। 12 किमी सीसी रोड खोदी गई जिसमें से 5 किमी का निर्माण हो चुका है।
----
बारिश ने डाली बाधा
क्षेत्र में गत तीन-चार दिन से हो रही बारिश हो रही है। खुदे हुए रास्तों पर कीचड़, गड्ढ़े होने से वाहन फंस रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाले रास्तों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। रीको अधिकारियों का तर्क है कि रोड निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है लेकिन बारिश की वजह से रोक रखा है।
----
एजेंसी द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है। काम समाप्त होने की अवधि में ही निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
जीके शर्मा, एसआरएम, रीको,