27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवासन मंडल के भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति का इंतजार, चिकित्सा सुविधाओं में कैसे हो विस्तार?

एनसीआर के तमगे के साथ बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भिवाड़ी में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार नहीं हो रहा है। जिससे यहां की मूल आबादी सहित कंपनियों के श्रमिकों व आसपास के गांवों के बाशिंदों को बेहतर की बात तो दूर सामान्य चिकित्सा सेवाएं भी नहीं मिल रही है। हालांकि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की बातें तो प्रदेश के बजट भाषणों तक में जगह बनाती आ रही है, लेकिन ये धरातल पर उतरने में और कितना वक्त ले लेगी, कोई नहीं जानता।

2 min read
Google source verification
उप जिला अस्पताल के लिए आवंटित जमीन

भिवाड़ी. उप जिला अस्पताल के लिए आवंटित जमीन।

भिवाड़ी. एनसीआर के तमगे के साथ बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भिवाड़ी में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार नहीं हो रहा है। जिससे यहां की मूल आबादी सहित कंपनियों के श्रमिकों व आसपास के गांवों के बाशिंदों को बेहतर की बात तो दूर सामान्य चिकित्सा सेवाएं भी नहीं मिल रही है। हालांकि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की बातें तो प्रदेश के बजट भाषणों तक में जगह बनाती आ रही है, लेकिन ये धरातल पर उतरने में और कितना वक्त ले लेगी, कोई नहीं जानता।


मुख्यमंत्री ने 2020-21 बजट में ट्रॉमा सेंटर और 2021-22 में उप जिला अस्पताल निर्माण की घोषणा की थी। तभी से दोनों प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए जमीन आवंटन की तलाश की जा रही थी। जिसके तहत ट्रॉमा सेंटर और उप जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए वसुंधरा नगर में भूमि चिन्ह्ति की जा चुकी है। बीडा ने अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए जो प्रस्ताव भेजा था, उसे स्वीकृति भी दी जा चुकी है, लेकिन अब आवासन मंडल की ओर से भूमि आवंटन संबंधी भेजी गई फाइल को मुख्यालय से स्वीकृति का लंबे समय से इंतजार है। दोनों ही प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए 40 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत भी हो गई।


28 हजार 500 मीटर जमीन की जरूरत
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां सडक़ और इकाइयों के अंदर हादसे अधिक होते हैं। अभी तक कोई बड़ा अस्पताल नहीं होने से मरीजों को अन्य शहरों में शिफ्ट किया जाता है। इसलिए यहां उप जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर खुलने से जरूरत अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। ट्रॉमा सेंटर और उप जिला अस्पताल भवन के लिए 28 हजार 500 वर्गमीटर जमीन की आवश्यकता है। यह जमीन चिन्हित भी कर ली है। यहां आवासन मंडल और बीडा दोनों ही विभाग की जमीन है। उप जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के लिए बीडा ने 19 हजार और आवासन मंडल ने 18 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटन का प्रस्ताव भेजा, जो आवश्यकता से 8500 वर्गमीटर अधिक है। जिसका भविष्य में अन्य मेडिकल फैसिलिटी के लिए उपयोग किया जा सकेगा। आवासन मंडल ने 18 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटन की फाइल मुख्यालय पर जुलाई में भेजी थी। फाइल को मंडल स्तर पर स्वीकृति मिल चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवासन मंडल की ओर से भी जल्द भूमि आवंटन कर दी जाएगी। इसके बाद निर्माण के लिए संयुक्त टेंडर लगाया जाएगा। जमीन पर 100 पलंग तक का अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होना है। आवासन मंडल (आवासीय) अभियंता पीएल मीणा का कहना है कि मंडल की ओर से जमीन स्वीकृति संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। संपत्ति आवंटन समिति की बैठक के बाद राज्य सरकार को आवंटन के लिए भेजा जाएगा। वहीं बीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर का कहना है कि उपजिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के लिए जमीन आवंटन की स्वीकृति प्रशासन से मिल चुकी है।