भिवाड़ी. चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अवैध शराब को लेकर भिवाड़ी पुलिस ने सख्ती बरती है। अवैध शराब का परिवहन हो या फिर हथकढ़ शराब का निर्माण करने वाली भट्टियों पर कार्रवाई सभी मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। नौ अक्टूबर से अभी तक भिवाड़ी, फेज तृतीय, चौपानकी, तिजारा, शेखपुर, टपूकड़ा और खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में 1.87 लाख लीटर वॉश नष्ट कराई गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस अवधि में भिवाड़ी थाने ने 190 लीटर, फेज तृतीय ने 31 सौ लीटर, चौपानकी ने 10 हजार लीटर, तिजारा ने 28 हजार लीटर, शेखपुर ने 1.02 लाख लीटर, टपूकड़ा ने 32 हजार लीटर, खुशखेड़ा ने 11 हजार लीटर वॉश नष्ट कराई है। वॉश नष्ट कराने में शेखपुर थाना सबसे आगे है। अवैध हथकढ़ शराब को नष्ट कराने में भिवाड़ी थाने ने एक, फेज तृतीय ने दो, चौपानकी ने एक, तिजारा ने पांच, शेखपुर ने दस, टपूकड़ा ने पांच और थाना खुशखेड़ा ने पांच कार्रवाई को अंजाम दिया है।
—-
आचार संहिता लगते ही अवैध शराब परिवहन एवं निर्माण को लेकर सख्ती बरती गई। सभी थानों ने इस अभियान में अच्छा काम किया है।
दिलीप सैनी, एएसपी