3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारों तरफ जलभराव, दो घंटे में बरसे छह इंच मेघसडक़ें बनी दरिया, नाले ओवरफ्लो होकर रोड पर आए

आवागमन हुआ बाधित, खाली भूखंड बने तलैया

2 min read
Google source verification

भिवाड़ी. उद्योग क्षेत्र में बुधवार दोपहर 12 से ढाई बजे तक झमाझम बारिश हुई। एक बार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो निरंतर चलता ही रहा। करीब ढाई घंटे तक आसमान से राहत बरसती रही। आसमान में घने काले बादल छाए रहे। दिन में भी अंधेरा हो गया। तेज धमाके के साथ बिजली कडक़ी। बारिश से मौसम सुहावना हो गया, जो जहां था वहीं रुक गया। सरकारी आंकड़ों अनुसार ढाई घंटे में छह इंच बारिश होना बताया जा रहा है। बारिश रुकी तो बीडा, नगर परिषद, रीको ने जलभराव दूर करने के प्रयास शुरू किए लेकिन पानी का प्रवाह इतना तेज था कि सारे प्रयास नाकाफी रहे। क्षेत्र में स्थित हर एक भूखंड तालाब बन गया। खाली भूखंड तालाब बनने के बाद उफान मारने लगे। चारों तरफ रोड पर कई-कई फीट तक पानी नजर आया। सडक़ नहर बन गई। दोपहर को स्कूलों की छुट्टी हुई तो स्कूली बसों को बच्चों को छोडऩे में कई घंटे का विलंब हो गया।

बायपास पर कई फीट पानी

उद्योग क्षेत्र से पानी बहकर बायपास की तरफ आया। धारूहेड़ा तिराहे पर करीब चार फीट तक पानी भर गया। बड़ी बस और ट्रैक्टर तक के पहिए पानी में डूब गए। बायपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। भगत ङ्क्षसह कॉलोनी के दोनों मुख्य रास्ते, आवासीय ब्लॉक, रेवाड़ी-पलवल हाईवे सभी पर कई फीट पानी भर गया।

एएसपी आवास के पीछे खाली मैदान भरा

रीको पाŸवनाथ मॉल से पहले कैपिटल मॉल के पीछे और साइड में खाली भूखंड में बारिश के पानी का डायवर्जन करती है। ये भूखंड बारिश के बाद उफन गए। पाŸवनाथ मॉल से मुकदम चौक को जाने वाली रोड पर नाला ओवरफ्लो होकर बहने लगा। एएसपी आवास के पीछे खाली भूखंड भी पानी से भर गया। सारा पानी बालिका स्कूल से मुकदम चौक की तरफ जाने वाले रोड पर भर गया। पूरे रोड और फुटपाथ पर एक फीट तक पानी नाले के रुप में बहने लगा। इसी तरह थाना फेज तृतीय से परिवहन कार्यालय तक गौरवपथ पर पानी भर गया।

भिवाड़ी मोड पर भी जलभराव

फूलबाग चौक से लेकर रीको चौक, नीलम चौक, समतल चौक और भिवाड़ी मोड तक सभी जगह जलभराव ने हालात खराब कर दिए। औद्योगिक क्षेत्र के बीच में भी कई जगह जलभराव हो गया। यूआईटी सेक्टर दो और तीन में भी जलभराव से हालत खराब हो गए। सेक्टर के अंदर भी पानी भर गया।

वाहन चालकों को असुविधा

ढाई घंटे तक चली बारिश से शहर की सडक़ें दरिया बन गईं। चारों तरफ जलभराव ही नजर आया। इससे दोपहिया वाहन चालकों को असुविधा हुई। कई वाहन चालक जलभराव में गिर पड़े। कई के वाहन खराब हो गए।

प्राकृतिक बहाव पर भी असफल
केंद्र, हरियाणा एवं राजस्थान में एक ही पार्टी की सरकार है। इसके बावजूद हरियाणा सरकार भिवाड़ी के प्राकृतिक बहाव को रोककर बैठी है। बारिश के जल का प्रवाह साबी नदी की तरफ है। भविष्य में स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर पर कोई भी योजना बने लेकिन प्राकृतिक बहाव को खोलना तो जरूरी होगा। दो घंटे की बारिश ने आमजन, व्यापारी, वाहन चालक सभी को परेशान कर दिया। जन प्रतिनिधियों को यहह समस्या दिखाई नहीं देती। बीते दिनों बायपास के व्यापारियों ने जलभराव से परेशान होकर जाम लगाया तो प्रशासन ने आंख दिखाकर उन्हें भगा दिया लेकिन बारिश में आमजन कितना परेशान है, यह यहां के जिम्मेदार नीति नियंताओं को दिखाई नहीं दे रहा है।