
बायपास पर कई फीट पानी
एएसपी आवास के पीछे खाली मैदान भरा
भिवाड़ी मोड पर भी जलभराव
वाहन चालकों को असुविधा
प्राकृतिक बहाव पर भी असफल
केंद्र, हरियाणा एवं राजस्थान में एक ही पार्टी की सरकार है। इसके बावजूद हरियाणा सरकार भिवाड़ी के प्राकृतिक बहाव को रोककर बैठी है। बारिश के जल का प्रवाह साबी नदी की तरफ है। भविष्य में स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर पर कोई भी योजना बने लेकिन प्राकृतिक बहाव को खोलना तो जरूरी होगा। दो घंटे की बारिश ने आमजन, व्यापारी, वाहन चालक सभी को परेशान कर दिया। जन प्रतिनिधियों को यहह समस्या दिखाई नहीं देती। बीते दिनों बायपास के व्यापारियों ने जलभराव से परेशान होकर जाम लगाया तो प्रशासन ने आंख दिखाकर उन्हें भगा दिया लेकिन बारिश में आमजन कितना परेशान है, यह यहां के जिम्मेदार नीति नियंताओं को दिखाई नहीं दे रहा है।
Published on:
05 Sept 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
