22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले की बारी आई तो मैं जीती बाजी हार गयाभिवाड़ी को जिला घोषित नहीं होने पर प्रेसवार्ता में बोले विधायक

जिस जनता ने मुझे चुनकर भेजा, अगर वह कहेगी तो पद भी छोड़ दूंगा

2 min read
Google source verification
जिले की बारी आई तो मैं जीती बाजी हार गयाभिवाड़ी को जिला घोषित नहीं होने पर प्रेसवार्ता में बोले विधायक

जिले की बारी आई तो मैं जीती बाजी हार गयाभिवाड़ी को जिला घोषित नहीं होने पर प्रेसवार्ता में बोले विधायक


भिवाड़ी. तिजारा-भिवाड़ी को जिला न बनाए जाने पर विधायक संदीप यादव ने रविवार को अपना पक्ष रखा। विधायक ने कहा कि मैंने सवा चार साल में जितने काम क्षेत्र में कराए, उतने ७५ साल में नहीं हुए। पूर्व में बजट घोषणा होती थी और सरकार बदलने पर फाइल बंद हो जाती थी। मेरे क्षेत्र की जितनी बजट घोषणाएं हैं सभी धरातल पर लागू हो चुकी हैं। भिवाड़ी को जिला बनाए जाने के लिए मैंने भी खूब पैरवी की, सीएम को तिजारा के पास जगह भी चिन्हित कर भेजी। भिवाड़ी में मिनी सचिवालय के लिए आवंटित भूमि और तिजारा में कलगांव में जमीन चिन्हित कर दोनों जगह को जिला बनाए जाने के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। दोनों स्थानों से आसपास की तहसीलों की दूरी का पूरा रिकॉर्ड शासन को दिया। लेकिन भिवाड़ी को जिला घोषित नहीं कर नाइंसाफी की गई है। मैंने चेयरमेन पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर क्षेत्र की जनता कहेगी तो मैं किसी भी पद से हटने को तैयार हूं। जल्द ही उद्यमी, व्यापारी और क्षेत्रीय जनता के साथ विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। सीएम से भी मिलूंगा, खैरथल को जिला बनाए जाने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। पहले भिवाड़ी की दूरी जिला मुख्यालय से ९० किमी थी, अब खैरथल भी ६५ किमी है। जबकि खैरथल को अलवर जिला मुख्यालय से मात्र ३० किमी दूरी पर ही जिला बना दिया गया है। भौगोलिक रूप से हम बॉर्डर पर हैं यह कोई तर्क नहीं है। हरियाणा ने गुरुग्राम को विकसित किया है, गुरुग्राम भी एक कोने में है, यूपी ने नोएडा को विकसित किया है। जो सुनने में आ रहा है उसके अनुसार मुंडावर, किशनगढ़बास और बानसूर को कोटपूतली में शामिल किया जाएगा, फिर खैरथल के पास तिजारा के अलावा कुछ नहीं बचेगा, खैरथल भी इस हिसाब से बॉर्डर पर ही आ जाएगा। जिस कमेटी ने जिले की रूपरेखा तैयार की है उसने भिवाड़ी का पूरा गणित बिगाड़ दिया है। यहां एसपी कार्यालय है, आठ-दस विकास संबंधी विभाग है, अगर कोई पुलिस के काम से भिवाड़ी आएगा और अन्य काम से कलक्टर के पास दूसरी जगह जाएगा तो इससे आमजन को असुविधा ही होगी। कमेटी ने क्षेत्र में सर्वे नहीं किया, कमरों में बैठकर योजना बनाई है। मैंने सीएम के सामने बात रखी है कि खैरथल को जिला बना दो मुख्यालय भिवाड़ी को रखो, हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय नारनौल में है। इस तरह बीच का रास्ता निकल सकता है। भिवाड़ी के लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं हो, ऐसा सरकार को सोचना चाहिए। सरकार अगर हल नहीं निकालेगी तो हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे। सवा चार साल में क्षेत्र में जमकर विकास हुए, लेकिन जिले की घोषणा न होने से आहत विधायक ने कहा कि हम जीती बाजी हार गए। मैंने सरकार को तिजारा की जनता के विकास के लिए निस्वार्थ समर्थन दिया। मैंने सरकार से कभी एक रुपए का लाभ लेने की कोशिश नहीं की। तिजारा के हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।