22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूदखोरों से तंग आकर किसान ने लगाई फांसी

दिवारों पर लिख कर की फाईनेंसरों को भी फांसी देने की मांग

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 08, 2015

suscide

suscide

भिवानी। भिवानी जिले के दिनोद गांव में एक किसान ने फाइनेंसरों से तंग आकर खेत में बने मकान में फांसी लगा कर जान दे दी। करीब 38 वर्षीय मृतक किसान ने मकान की दीवारों, दरवाजे व तीन कागज के टुकङों पर सूदखोरों के नाम लिख उन्हें अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए उन्हे भी फांसी देने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और जल्द ही सूदखोरों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला दिनोद गांव निवासी 38 वर्षीय मदन शादीशुदा था और वह एक बेटे व एक बेटी का पिता था। मदन की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी। दलित जाति से संबंध रखने वाले मदन के पास खुद की जमीन नहीं थी। वह गांव के ही एक किसान के यहां हिस्से पर खेती करता था। आर्थिक तंगी झेल रहे मदन ने घर के गुजारे के लिए गांव के ही कुछ सूदखोरों से पैसे लिए हुए थे। पैसे चुकाने में असमर्थ मदन पर फाइनेंसरों का दबाव बढ रहा था। बताया जाता है कि इसी दबाव के चलते उसने आत्महत्या की है।

मृतक मदन का शव खेत में बने मकान के एक कमरे में हुक से लटका हुआ मिला। सूचना पाकर खेत मालिक ने सरपंच को सूचीत किया और सरपंच ने सदर थाना भिवानी पुलिस को मौके पर बुलाया। यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैली और खेत में ग्रामिणों का तांता लग गया। मृतक मदन ने मरने से पहले मकान के चारों ओर दिवारों व दरवाजों पर तथा कागज पर गांव के ही तीन फाइनेंसर के नाम लिख उन्हे अपनी मौत का कारण बताते हुए उन्हे भी फांसी देने की मांग की है।

मृतक के भाई बिजेंद्र ने बताया कि मदन फाइनेंसरों से तंग था, क्योकिं वह पैसे चुकाने में असमर्थ था और फाइनेंसर लगातार दबाव बना रहे थे। फाइनेंसर उसके साथ मारपीट भी करते थे, जिसके कारण वह कई बार खाना खाने भी नहीं जाता था। बिजेंद्र ने बताया कि फाइनेंसर उससे 15-20 फिसदी की दर से ब्याज वसुलते थे जिसे मदन फसल बेचने पर देता तो ब्याज भी पूरा नहीं हो पाता था।

गांव के सरपंच विनोद ने बताया कि खेत के मालिक राजबीर की सूचना पर पुलिस को बुलाया गया है। लेकिन सरपंच का कहना है कि उन्हे पैसे के लेनदेने व ब्याज का कोई पता नहीं और न ही कभी पैसे के लेनदेन को लेकर कोई बात उनके संज्ञान में है। साथ ही सरपंच का कहना है कि जो नाम लिखे हैं वो भी इस प्रकार के लोग नहीं कि किसी को मरने पर मजबूर करें। वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाने के एसआई चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पैसे के लेनदेन को लेकर आत्महत्या की बात कही है। उन्होने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image