18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत अगले माह से

गर्भवती महिलाओं व दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बिमारियों के बचाव के लिए टीके लगाए जाएगें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 25, 2015

rainboy

rainboy

भिवानी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सपूर्ण टीकाकरण अभियान के लिए जिले में अगले महीने इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिले के सभी ईंट भट्टों, झुग्गी झोपड़ी व ढाणियों को साथ लेते हुए इस अभियान के दौरान टीकाकरण से वंचित रह गई गर्भवती महिलाओं व दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बिमारियों के बचाव के लिए टीके लगाए जाएगें। इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को सामान्य अस्पताल के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सिविल सर्जन डा. रणदीप पूनिया ने बताया कि 7 मई से 13 मई तक चार चरणों में इन्द्रधुनष अभियान जिलाभर में चलाया जाएगा।

टीकाकरण शुरू
उन्होंने बताया कि टीकाकरण शुरू करते समय गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के कार्ड बनाए जाते है। इनमें एक कार्ड स्वास्थ्य केन्द्र में और एक टीका लगवाने वाले बच्चों के अभिभावकों या महिला के पास रहता है। कई बार गर्भवती महिलाएं या बच्चे काली खंासी, खसरा, तपेदिक, डायरिया, हैपेटाईटिस बी,पोलियो आदि बिमारियों से बचाव के पूरे टीके नहीं लगवा और वे टीकाकरण को अधूरा छोड़ देते है, जिस कारण भविष्य में उनमें बिमारी पैदा होने की संभावना बनी रहती है। इन गंभीर बिमारियों से रक्षा के लिए इंद्रधनुष के रूप में सपूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान जिन गर्भवती महिला या बच्चों के बीसीजी, बी टू वन आदि के सभी टीके नहीं लगे है उनको फिर से टीके लगाए जाएंगे।

टीकाकरण कार्यक्रम
कार्यशाला में सीएमओ ने बताया कि अभी तक भिवानी जिले में टीकाकरण कार्यक्रम 63 प्रतिशत तक सफल रहा है। विभाग का लक्ष्य इसे 90 प्रतिशत तक पहुंचाना है। इस अवसर पर डा. मनीष पचार व डा. अभय ने इन्द्र धनुष कार्यक्र म पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी व स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image