28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला से मुलाकात का फोगाट परिवार को मिला न्यौता

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुग सुक ने भारत यात्रा पर रवाना होने से पहले ही अपने देश में भारतीय छात्रों के साथ दंगल फिल्म देखी थी...

2 min read
Google source verification
phogat family

phogat family

(चंडीगढ): दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जो इन के साथ प्रथम महिला किम जुंग सुक भारत की यात्रा पर हैं। दक्षिण कोरिया के दूतावास ने दंगल फिल्म का आधार बने फोगाट परिवार को किम जुंग सुक से मुलाकात का न्यौता भेजा है। यह मुलाकात यात्रा की तिथियों के बीच ही नई दिल्ली में होगी।

भारत आने से पहले देखी थी दंगल

फिल्म निर्माता और अभिनेता आमिर खान ने फोगाट परिवार की कहानी के आधार पर ही दंगल फिल्म बनाई थी। दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुग सुक ने भारत यात्रा पर रवाना होने से पहले ही अपने देश में भारतीय छात्रों के साथ दंगल फिल्म देखी थी। इसके बाद उन्‍होंने फोगाट परिवार से मिलने की इच्छा जताई।

फोगाट परिवार उत्सुक

फोगाट परिवार का कहना है कि वे मुलाकात को लेकर उत्‍सुक हैं। रेसलर महावीर सिंह फोगाट के अनुसार उन्हें बताया गया कि प्रथम महिला फिल्म से प्रभावित हुई हैं और उन्होंने तारीफ की है। वर्ष 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल महावीर सिंह फोगाट और उनकी दो बेटियों गीता व बबीता पर आधारित है। फोगाट परिवार के सदस्यों के अनुसार दक्षिण कोरिया दूतावास के अधिकारियों ने उनसे सम्पर्क किया है और अब वे मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं।


पीएम और मून मेट्रो में बैठकर पहुंचे नोएडा

बता दें कि कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन चार दिनों के लिए भारत के दौरे पर है। वह अपनी टीम के साथ रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। मून के इस दौरे को दोनों देशों के रिश्तों को और भी मजबूती प्रदान करने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने ने यहां आकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। सोमवार सुबह मून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर गांधी स्मृति में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून ने एक साथ नोएडा तक मेट्रो में सफर किया। मून नोएडा में स्थित सैमसंग प्लांट का उद्घाटन करने वाले है।