मनोज तिवारी और रवि किशन का चिंटू ने इस रियलिटी शो से काटा पता! जानिए एक्टर ने क्या कहा
मुंबईPublished: Oct 08, 2023 04:15:56 pm
Bhojpuri News: भोजपुरी रियालिटी शो ‘सुर संग्राम’ को इससे पहले मनोज तिवारी और रवि किशन होस्ट करते थे, लेकिन इस सीजन में शो को सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू करेंगे।


मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू करेंगे भोजपुरी रियलिटी शो 'सुर संग्राम' की होस्टिंग
Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू अभिनय की दुनिया में सबों का दिल जितने के अब वे टीवी पर नई पारी खेलने को तैयार हैं। चिंटू टीवी पर अब एक रियालिटी शो का होस्टिंग करते नजर आने वाले हैं। प्रदीप पांडेय चिंटू सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर प्रसारित होने वाले रियालिटी शो ‘सुर संग्राम’ में होस्टिंग करते नजर आएंगे।