
Pawan Singh की पत्नी Jyoti ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों को लेकर काफी जाने जाते हैं। पवन सिंह इकलौते ऐसे भोजपुरी एक्टर है, जिनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जैसे ही विदेश तक फैली है। पवन सिंह के फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर डेरा डाले बैठे रहते हैं। इसके अलावा पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल में एक्टर से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
ज्योति सिंह का कहना है कि 'एक्टर उनको अत्महत्या करने के लिए उकसा रहे हैं'। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि 'एक्टर ने पहले उनको अबॉर्शन के लिए मजबूर भी किया'। वहीं एक्टर की पत्नी का ये बयान सामने आने के बाद पवन सिंह की खूब आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस इसको अफवाह बता रहे हैं।
इतना ही नहीं ज्योति ने अपने पति और एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ज्योति ने अपनी शिकायत में पवन सिंह पर मेंटली हैरेस करने का आरोप तक लगाया है। अपने शिकायत में ज्योति ने बताया कि 'जब वे प्रेग्नेंट थी, तब उन्हें कई तरह की दवाइयां दी जा रही थीं, जिनकी वजह से ही एक्टर की पत्नी का मिसकैरेज हुआ था'।
यह भी पढ़ें: पत्नी Katrina Kaif की फिल्म 'Phone Bhoot' को Vicky Kaushal ने बताया 'पागलपन'
साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में पवन सिंह पर ये भी आरोप लगाए कि 'वे शराब के नशे में उन्हें गंदी-गंदी गालियां दिया करते थे। उनके साथ बदसलूकी करते थे और उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाते थे'। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 'उनके पास हर एक चीज का सबूत है'। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उनके खिलाफ बलिया के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
इतना ही नहीं पुलिस टेशन के इन्चार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'पवन सिंह की पत्नी ज्योति की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पवन किसी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं'। बता दें कि ज्योति सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि 'उन्होंने पवन सिंह से साल 2018 में शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पवन सिंह और उनकी मां प्रतिमा देसी और उनकी बहन उनको ताने देने शुरू कर दिए थे'।
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के बाद अब इस पर की गोली मारकर हत्या!
Published on:
03 Nov 2022 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
