1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में मिला है धोखा! समझिए दिल टूटने के बाद के हालात, बिक्कू सिंह का गाना ‘बदनाम’ रिलीज

दिल टूटे आश‍िकों के लिए भोजपुरी सिंगर शिवकुमार बिक्कू का नया दर्द भरा गाना 'बदनाम' रिलीज हो चुका है। इस म्यूजिक वीडियो में बिक्कू भयंकर गम में नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं बिक्कू के इस गाने की कहानी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 21, 2024

shik_kumar_bikku_song_badnam_image.jpg

भोजपुरी सिंगर शिवकुमार बिक्कू का नया दर्द भरा गाना 'बदनाम'

शिवकुमार बिक्कू ने अपना नया गाना 'जेएमएफ' भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इस म्‍यूजिक वीडियो में शिव कुमार बिक्कू भयानक गम में डूबे दिखाई दे रहे हैं। इस नए गाने में शिवकुमार के साथ रेनू कश्यप भी नजर आ रही हैं।


क्या है ‘बदनाम’ गाना
गाना बदनाम एक सैड सांग है जिसमें बिक्कू ऑनस्क्रीन दुखी दिखाई देते हैं। इस गाने के साथ-साथ इसका म्यूजिक वीडियो भी दिल छू लेने वाला है। इसी कारण इसे सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है। उनका यह गाना अनुपम यादव से प्यार में मिले धोखे की बानगी है। इस भोजपुरी गाने में भयानक दर्द है, जिसके भाव बिक्कू ने बखूबी बयान किए हैं।


दिल टूटने के बाद…
गाने के बारे में बात करते हुए शिवकुमार बिक्कू कहते हैं कि दिल टूटने के बाद की जो हालत होती है, उसमें इंसान कहीं का नहीं रह जाता। गाने के साथ उन्‍होंने दुख के इस इमोशन को दुनिया के जबरदस्त तरीके से पेश किया है।

यह भी पढ़ें: ना रवि किशन ना मनोज तिवारी, भोजपुरी सिनेमा के इस एक्टर के नाम है गर्दा उड़ा देने वाला रिकॉर्ड


शिवकुमार ने कहा, ‘'मुझे लगता है कि यह गाना प्यार में धोखा खा चुके हर इंसान को पसंद आएगा। इस गाने के लिरिक्स और संगीत दोनों बेहतरीन हैं, जो गाने की थीम और इसके इमोशन को सपोर्ट करते हैं। मेरे लिए यह गाना बेहद खास है। मैं इस गाने के लिए जेएमएफ भोजपुरी का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं, जिन्‍होंने मुझे जबरदस्‍त तरीके से सपोर्ट किया है।'