
इस खास अंदाज में निधि झा ने मंगेतर यश कुमार से किया प्यार का इजहार
भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म में उनके साथ एक्टर और उनके मंगेतर एक्टर यश कुमरा मिश्रा (Yash Kumar Mishra) भी नजर आएंगे. फिल्म में यश कुमार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में निधि झा छबीली का किरदार में नजर आएंगी. निधि झा अक्सर फिल्म की शूटिंग से फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. हाल में निधि झा ने बेहद ही खास अंदाज में यश कुमार से प्यार का इंजहार किया है.
जी हां, निधि झा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो में निधि झा छबीली के ही लुक में नजर आ रही हैं. साथी ही वो फिल्म 'हम आपके दिल में रहते है' का गाना 'चुप गया बादली में' गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. निधि झा की इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसके अलावा वो अक्सर यश कुमार के लिए इस तरह के वीडियो साझा कर अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं. साथ ही वो यश कुमार के साथ भी रील्स बना कर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. निधि झा के इंस्टाग्राम पर उनके ऐसे कई रोमांटिक वीडियो देखने को मिल जाएंगे.
बता दें कि निझि झा ने 5 साल की दोस्ती और 3 साल का रिलेशनशिप के बाद भोजपुरी एक्टर यश कुमार संग सगाई कर ली और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बधने वाले हैं. इसके अलावा दोनों के काम के बारे में बात करें तो, दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो जल्द फिल्म 'इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह' के बाद कई और फिल्मों में साथ नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं दोनों ने साथ में कई म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया है और अपने आवाज दी है.
Published on:
07 Mar 2022 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोजपुरी
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
