21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakesh Mishra का देवी भजन ‘नवमी के पूजाई’ हुआ रिलीज, गाना सुनकर खुश हो जाएगा दिल, देखें वीडियो

Rakesh Mishra New Song Release: राकेश मिश्रा का नया गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो…

less than 1 minute read
Google source verification
rakesh_mishra_maa_durga_bhajan_navmi_ke_poojai_released_watched_video_.jpg

देवी भजन "नवमी के पूजाई"

Rakesh Mishra New Song Release: शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का आगमन होने वाला है, इसी बीच सुपरस्टार राकेश मिश्रा का देवी भजन "नवमी के पूजाई" रिलीज हो गया है। इस देवी भजन में राकेश मिश्रा मां भगवती के 9वें अवतार की महिमा का बखान करते नजर आ रहे हैं। यह देवी भजन टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है।

जो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राकेश मिश्रा का देवी गीत इससे पहले एक रिलीज हो चुका है, जिससे दर्शकों ने खूब सराहा और वह वायरल हुआ था। देवी भजन "नवमी के पूजाई" उसे समय रिलीज हुआ है जब राकेश मिश्रा के घर खुद कन्या रूपी बिटिया का जन्म हुआ है।

जानिए राकेश मिश्रा ने क्या कहा
राकेश मिश्रा इसे अपने लिए सौभाग्यशाली मानते हैं और इस भजन को लेकर उन्होंने कहा, “माता रानी सबों की दुख हरती है। साथ ही अपने भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करती है। इसलिए हमने अपने इस भजन में मां के 9वें अवतार की महिमा का बखान किया है। जो यकीनन माता के भक्तों को पसंद आएगी ऐसी उम्मीद हम करते हैं।”

राकेश मिश्रा ने आगे कहा, “इस भजन में हमने आदिशक्ति मां जगदंबा का स्मरण किया है। मां की आराधना से व्यक्ति एक सद्गृहस्थ जीवन के अनेक शुभ लक्षणों- धन, ऐश्वर्य, पत्नी, पुत्र, पौत्र व स्वास्थ्य से युक्त हो जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष को भी सहज ही प्राप्त कर लेता है।”

यहां देखें वीडियो


यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार बनने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे सारेगामा के इस कॉन्टेस्ट में ले सकते हैं भाग

देवी भजन “नवमी के पूजाई" राकेश मिश्रा ने गया है, जबकि इसके गीतकार भी खुद राकेश मिश्रा ही है। इस भजन के संगीत का ओझा गोविंदम है। कॉन्सेप्ट संग्राम सिंह का है और निर्देशक आशीष सत्यार्थी है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।