1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ravi Kishan Daughter: रवि किशन की बेटी इशिता भारतीय सेना में होंगी शामिल, अग्निवीर बनकर करेंगी देश की सेवा

Ravi Kishan Daughter: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की 21 साल की बेटी सेना में शामिल होने जा रही हैं। इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
ravi_kishan_doughter.jpg

Ravi Kishan Daughter: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रही है।

सेना में शामिल होगी रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, भोजपुरी अभिनेता #रविकिशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी। कुछ दिनों पहले उनके सेना में शामिल होने की खबरें आ रहीं थी।

रवि किशन ने शेयर किया था यह पोस्ट
बीते साल रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तरह सेना में जाना है। मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा।'

एनसीसी कैडेट हैं इशिता शुक्ला
बता दें, एक्टर की बेटी इशिता शुक्ला का एनसीसी कैडेट हैं उन्होंने 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस की परेड में भी हिस्सा लिया था। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था। इशिता के पिता रवि किशन ने ट्वीट के जरिए अपनी बेटी को सम्मानित किए जाने की जानकारी शेयर की थी।

अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी
मोदी सरकार ने बीते साल एलान किया किया अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी। उसके बाद 75 फीसदी सैनिकों को उनकी रुचि के अनुसार, उच्च शिक्षा या किसी राज्य की पुलिस सेवा या अर्द्धसैनिक बलों की बहाली में प्राथमिकता के आधार नियुक्ति दी जाएगी, जबकि बाकी जवान स्थायी पद पर नियुक्त होंगे।