13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ritesh Pandey का देवी गीत ‘आदि भवानी’ नवरात्रि से पहले हुआ रिलीज, आपने सुना क्या?

Ritesh Pandey New Song Release: भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय का नवरात्र स्पेशल देवी गीत रिलीज हो गया है। भक्तों को यह गीत बेहद पसंद आ रहा है। यहां देखें वीडियो…

less than 1 minute read
Google source verification
ritesh_pandey_maa_durga_song_aadi_bhavani_released_before_navratri.jpg

भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय

Ritesh Pandey New Song Release: भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय का नवरात्र स्पेशल देवी गीत “आदि भवानी” रिलीज हो गया है। इस गाने में रितेश पांडेय ने शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना को प्रस्तुत किया है। शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब कुछ ही दिन बांकी हैं, उससे पहले रितेश पांडेय का यह गाना ऋद्धि म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हुआ है और देवी भक्तों को यह गीत बेहद पसंद आ रहा है।

जानिए गाने को लेकर रितेश पांडेय ने क्या कहा
इस गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, “शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। नवरात्रि उत्सव रंग, परंपरा, संगीत और नृत्य का उत्सव है। सब समय अपने अंतरंग में उतरने का और अपनी ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करने का है।”

भोजपुरी सिंगर ने आगे कहा, “माना जाता है कि माता का पूजन जो भी सच्चे मन से करता है, उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। इसलिए हमने अपने इस गीत से माता की स्तुति को खास बनाने का प्रयास किया है। उम्मीद करता हूं सभी भक्तजनों के साथ भोजपुरी के सुधि श्रोताओं को यह गाना बेहद पसंद आने वाला है। आप इस गाने को अपना प्यार और आशीर्वाद दें, यही कामना है।”


यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: कल्लू की फिल्म ‘विद्यापीठ’ का ट्रेलर आउट, अनोखी कहानी और गजब के किरदार में दिखे अरविन्द अकेला

इस देवी गीत “आदि भवानी” को रितेश पांडेय ने गाया है। गीतकार मांजी मीत हैं और संगीतकार छोटू रावत हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। निर्देशक रवि पंडित हैं। संपादक दीपक पंडित हैं। डीओपी गुड्डू पंडित और निर्माता राजीव पांडे हैं।